रिजल्ट से पहले कमाई का शानदार मौका; Zomato के लिए एक्सपर्ट ने दिया अग्रेसिव पोजिशनल टारगेट
Stocks to BUY: ऑनलाइन फूड डिलिवरी कंपनी Zomato 8 फरवरी को दिसंबर तिमाही के लिए रिजल्ट का ऐलान करेगी. उससे पहले कमाई के लिए इस स्टॉक में खरीद की सलाह है. जानिए पोजिशनल टारगेट क्या है.
![रिजल्ट से पहले कमाई का शानदार मौका; Zomato के लिए एक्सपर्ट ने दिया अग्रेसिव पोजिशनल टारगेट](https://cdn.zeebiz.com/hindi/sites/default/files/2024/02/07/169641-zoamto.jpg?im=FitAndFill=(1200,900))
Stocks to BUY: गुरुवार यानी 8 फरवरी को Zomato का रिजल्ट आने वाला है. उससे पहले यह स्टॉक सहमा हुआ नजर आ रहा है और 140 रुपए (Zomato Share Price Today) के स्तर पर फ्लैट कारोबार कर रहा है. एक्सपर्ट्स का मानना है कि Q3 में अच्छे नंबर जारी किए जाएंगे, जिसके कारण इस स्टॉक में तेजी की संभावना दिख रही है. अगर आप रिस्क लेने वाले निवेशक हैं तो यहां कमाई का मौका बन सकता है.
कैसा रह सकता है Zomato Q3 Results
जी बिजनेस के ऐनालिस्ट का अनुमान है कि दिसंबर तिमाही में Zomato का प्रदर्शन सालाना और तिमाही, दोनों आधार पर हेल्दी रहने की उम्मीद है. EBITDA 22 करोड़ का आ सकता है. एक साल पहले यह माइनस 47 करोड़ रुपए का था. इनकम 3050 करोड़ रुपए रह सकती है. एक साल पहले यह 1948 करोड़ रुपए थी. नेट प्रॉफिट 84 करोड़ रुपए रह सकता है. एक साल पहले कंपनी को 347 करोड़ रुपए का घाटा हुआ था. बेहतर फेस्टिव सीजन का फायदा मिलता हुआ दिख रहा है.
✨'नतीजे आएंगे कमाई कराएंगे'- नतीजों से पहले कमाई का शानदार मौका...
— Zee Business (@ZeeBusiness) February 7, 2024
नतीजों से पहले बनाइए Zomato Ltd में कमाई की स्ट्रैटेजी...@AnilSinghvi_ @KushalGupta44 #Zomato #ResultsOnZee pic.twitter.com/dFs6vXe7u5
Zomato Share Price Target
एक्सपर्ट ने कहा कि इस स्टॉक में तेजी का मोमेंटम बना हुआ है. जब-जब थोड़ा प्राइस करेक्शन आता है, निचले स्तर पर खरीदारी की जाती है. अगर रिजल्ट के बाद शेयर में तेजी आती है और यह 150 रुपए का स्तर पार करता है तो पोजिशनल आधार पर 160 और फिर 170 रुपए का टारगेट एक्सपर्ट ने दिया है.
Zomato Share Price History
TRENDING NOW
![SGB में निवेश करने से चूक गए हैं तो ऐसे करें सोने में इन्वेस्ट, छोटी-छोटी बचत से बना लेंगे अच्छा खासा पैसा SGB में निवेश करने से चूक गए हैं तो ऐसे करें सोने में इन्वेस्ट, छोटी-छोटी बचत से बना लेंगे अच्छा खासा पैसा](https://cdn.zeebiz.com/hindi/sites/default/files/styles/zeebiz_700x394/public/2025/02/14/211685-gold-9.jpg)
SGB में निवेश करने से चूक गए हैं तो ऐसे करें सोने में इन्वेस्ट, छोटी-छोटी बचत से बना लेंगे अच्छा खासा पैसा
![Q3 में मुनाफे से घाटे में आई ये Navratna PSU, रेवेन्यू में भी गिरावट, बाजार खुलने के बाद फोकस पर रहेगा स्टॉक Q3 में मुनाफे से घाटे में आई ये Navratna PSU, रेवेन्यू में भी गिरावट, बाजार खुलने के बाद फोकस पर रहेगा स्टॉक](https://cdn.zeebiz.com/hindi/sites/default/files/styles/zeebiz_700x394/public/2025/02/13/211659-navratna-psu.jpg)
Q3 में मुनाफे से घाटे में आई ये Navratna PSU, रेवेन्यू में भी गिरावट, बाजार खुलने के बाद फोकस पर रहेगा स्टॉक
![Q3 Results: 55% टूटा शराब बनाने वाली कंपनी का मुनाफा, रेवेन्यू के मोर्चे ने दी राहत, शेयर पर रखें नजर Q3 Results: 55% टूटा शराब बनाने वाली कंपनी का मुनाफा, रेवेन्यू के मोर्चे ने दी राहत, शेयर पर रखें नजर](https://cdn.zeebiz.com/hindi/sites/default/files/styles/zeebiz_700x394/public/2025/02/13/211670-united-beweries.jpg)
Q3 Results: 55% टूटा शराब बनाने वाली कंपनी का मुनाफा, रेवेन्यू के मोर्चे ने दी राहत, शेयर पर रखें नजर
![New Delhi Railway Station Stampede: भगदड़ में 18 लोगों की मौत, 12 से ज्यादा लोग घायल, ये है पूरा मामला New Delhi Railway Station Stampede: भगदड़ में 18 लोगों की मौत, 12 से ज्यादा लोग घायल, ये है पूरा मामला](https://cdn.zeebiz.com/hindi/sites/default/files/styles/zeebiz_700x394/public/2025/02/16/211825-new-delhi-railway-station-stampede.png)
New Delhi Railway Station Stampede: भगदड़ में 18 लोगों की मौत, 12 से ज्यादा लोग घायल, ये है पूरा मामला
![Shark Tank India-4: विनीता ने पूछा कब हुई शादी? फाउंडर बोलीं-'आज', घूमा सबका दिमाग, अनुपम-पीयूष ने दिए ₹50 लाख Shark Tank India-4: विनीता ने पूछा कब हुई शादी? फाउंडर बोलीं-'आज', घूमा सबका दिमाग, अनुपम-पीयूष ने दिए ₹50 लाख](https://cdn.zeebiz.com/hindi/sites/default/files/styles/zeebiz_700x394/public/2025/02/13/211668-chokhat1.jpg)
Shark Tank India-4: विनीता ने पूछा कब हुई शादी? फाउंडर बोलीं-'आज', घूमा सबका दिमाग, अनुपम-पीयूष ने दिए ₹50 लाख
Zomato का शेयर 140 रुपए के स्तर पर फ्लैट कारोबार कर रहा है. 52 वीक का हाई 145 रुपए है और ऑल टाइम हाई 169 रुपए का है. 52 वीक का लो 47 रुपए का है. एक महीने में इस स्टॉक में 5 फीसदी, तीन महीने में 15 फीसदी, छह महीने में 45 फीसदी और एक साल में 180 फीसदी से ज्यादा का उछाल आया है.
(डिस्क्लेमर: यहां स्टॉक्स में निवेश की सलाह ब्रोकरेज हाउस/एक्सपर्ट द्वारा दी गई है. ये जी बिजनेस के विचार नहीं हैं. निवेश से पहले अपने एडवाइजर से परामर्श कर लें.)
02:43 PM IST