Expert Stocks: शॉर्ट टर्म में होगी पैसों की बारिश! कमजोर बाजार में खरीदें ये 2 क्वालिटी स्टॉक्स, चेक करें टारगेट
फर्टिलाइजर सेक्टर के लिहाज से देखें तो यूरोप में गैस की किल्लत से कई फर्टिलाइजर प्लांट ठप पड़ गए हैं. इससे विदेश में फर्टिलाइजर की डिमांड काफी मजबूत है.
शेयर बाजार में लगातार 4 दिनों की तेजी बाद गुरुवार को सपाट कारोबार देखने को मिल रहा है. निफ्टी 17500 और सेंसेक्स 59100 के अहम स्तरों पर ट्रेड कर रहा है. बाजार की सुस्ती में प्राइवेट बैंकिंग और कंज्युमर ड्यूरेबल शेयरों में बिकवाली है. ऐसे बाजार में निवेशकों को शॉर्ट टर्म में जबरदस्त मुनाफे के लिए सेठी फिनमार्ट के विकास सेठी ने दो शेयरों पर निवेश की सलाह दी है.
फर्टिलाइजर सेक्टर से RCF पसंद
विकास सेठी ने फर्टिलाइजर सेक्टर से RCF के शेयर पर खरीदारी की राय दी है. शेयर बीते कुछ दिनों में करेक्ट हुआ है. लेकिन मौजूदा समय में फर्टिलाइजर सेक्टर में मजबूती लौटी है. इसमें GNFC, दीपक फर्टिलाइजर, चंबल फर्टिलाइजर, UPL में मजबूती है. हालांकि, RCF में जोरदार तेजी आनी अभी बाकी है, जो अब दौड़ने को तैयार है. RCF एक दमदार क्वालिटी की कंपनी है.
RCF पर 110 रुपए का टारगेट
उन्होंने कहा कि सेक्टर के लिहाज से देखें तो यूरोप में गैस की किल्लत से कई फर्टिलाइजर प्लांट ठप पड़ गए हैं. इससे विदेश में फर्टिलाइजर की डिमांड काफी मजबूत है. इसके अलावा RCF के फंडामेंटल्स काफी अच्छे हैं. रिटर्न ऑन इक्विटी 18 फीसदी और पिछले तीन साल में मुनाफे का CARG 121 फीसदी है. डिविडेंड यील्ड भी 4 फीसदी है. ऐसे में शेयर पर खरीदारी की राय है. शॉर्ट टर्म के लिए RCF पर 110 रुपए का टारगेट और स्टॉप लॉस 92 रुपए का है.
वायदा बाजार में बिरलासॉफ्ट पसंद
दूसरा स्टॉक वायदा बाजार से है. इसमें बिरलासॉफ्ट (Birlasoft) पर खरीदारी की राय है. कंपनी इसी साल अगस्त में 500 रुपए के भाव पर शेयर बायबैक किया है, जो करीब 390 करोड़ रुपए का था. वैल्युशन के लिहाज से शेयर काफी सस्ता है. शेयर मौजूदा स्तरों से अच्छा कर सकता है. ऐसे में शेयर पर खरीदारी की राय है. शॉर्ट टर्म के लिए शेयर पर 295 से 300 रुपए का टारगेट है. शेयर पर स्टॉप लॉस 275 रुपए का स्टॉप लॉस है.