Expert Stocks: सुस्त बाजार में कैसे चमकाए पोर्टफोलियो? एक्सपर्ट ने दिए शॉर्ट टर्म में तगड़े रिटर्न वाले शेयर, चेक करें TGT
सुस्त बाजार में अगर आप शॉर्ट टर्म में मुनाफा कमाने की सोच रहे हैं, तो एक्सपर्ट ने दो शेयरों पर खरीदारी की राय दी है. दमदार क्वालिटी और मजबूत फंडामेटल वाले ये शेयर पोर्टफोलियों को चमका देने की क्षमता रखते हैं.
Top Stocks to Buy: शेयर बाजार में शुक्रवार की तेजी के बाद आज सुस्ती है. बाजार के प्रमुख इंडेक्स सेंसेक्स और निफ्टी सपाट कारोबार कर रहे हैं. ऐसे बाजार में अगर आप शॉर्ट टर्म में मुनाफा कमाने की सोच रहे हैं, तो एक्सपर्ट ने दो शेयरों पर खरीदारी की राय दी है. सेठी फिनमार्ट के विकास सेठी ने कैश मार्केट से दो ऐसे शेयर पर BUY कॉल दिए हैं, जो कम समय में पोर्टफोलियो चमकाने की क्षमता रखते हैं.
कैश मार्केट में दो शेयरों पर खरीदारी की राय
विकास सेठी ने सबसे पहले जेबीएम ऑटो (JBM AUTO) पर खरीदारी की राय दी है. यह देश की दिग्गज ऑटो कंपोनेंट बनाने वाली कपंनी है. कंपनी इलेक्ट्रिक व्हीकल, EV चार्जिंग इंफ्रा, रिन्युएबल एनर्जी सॉल्युशन के कारोबार से जुड़ी हैं. देश की सभी OEMs को कंपोनेंट सप्लाई करती है. इसके अलावा पोलैंड की इलेक्ट्रिक बस बनाने वाली कंपनी Solaris Bus & Coach के साथ साझेदारी की है. हाल ही में कंपनी ने जॉइंट वेंचर में पोलैंड की कंपनी में 20 फीसदी हिस्सेदारी भी खरीदारी है.
कंपनी को मिलते रहते हैं ऑर्डर
JBM ऑटो बेहद दमदार कंपनी है, जिसे नियमित तौर पर EV बसों और CNG बसों के लिए ऑर्डर मिलते रहते हैं. इंडिगो और स्पाइसजेट के लिए भी इलेक्ट्रिक बस मुहैया कराती है. सितंबर तिमाही में भी कंपनी ने दमदार नतीजे पेश किए हैं. मुनाफा बढ़कर 37 करोड़ रुपए हो गया, जो कि सालभर पहले समान तिमाही में 25 करोड़ रुपए था.
JBM ऑटो के फंडामेंटल काफी दमदार
कंपनी के फंडामेंटल भी काफी तगड़े हैं. रिटर्न ऑन इक्विटी करीब 18 फीसदी है. इसके अलावा पिछले 3 साल का PAT का CAGR 31.5 फीसदी है. विकास सेठी के मुताबिक शेयर मौजूदा स्तरों से अच्छा करेगा. शेयर पर शॉर्ट टर्म के लिए 440 रुपए का टारगेट और 410 रुपए का स्टॉप लॉस है.
सीमेंट सेक्टर से है दूसरा पिक
उन्होंने दूसरा शेयर सीमेंट सेक्टर से पिक किया है. इसमें ओरियंट सीमेंट (Orient Cement) पर खरीदारी की राय है. विकास सेठी के मुताबिक सीमेंट सेक्टर में इन दिनों काफी मजबूती देखने को मिल रही है. इसमें अंबुजा सीमेंट, ACC और इंडिया सीमेंट जैसे शेयर शामिल हैं. ओरियंट सीमेंट सीके बिड़ला ग्रुप की कंपनी है. कंपनी की सीमेंट क्षमता 8 मिलियन टन और क्लिंकर की क्षमता 5.5 मिलियन टन की है.
Zee Business Hindi Live TV यहां देखें
अन्य सीमेंट शेयरों से काफी सस्ता है वैल्युएशन
ओरियंट सीमेंट के पास 3 मैन्युफैक्चरिंग प्लांट हैं, जो महाराष्ट्र, कर्नाटक और तेलंगाना में हैं. वैल्युएशन के लिहाज से शेयर अन्य सीमेंट शेयरों के मुकाबले काफी सस्ता है. साथ ही कंपनी के फंडामेंटल्स भी काफी सस्ते हैं.
शेयर का डिविडेंड यील्ड करीब 2 फीसदी, FIIs और DIIs भी कंपनी में 19 फीसदी तक की हिस्सेदारी रखते हैं. रेखा झुनझुनवाला भी कंपनी में 25 लाख शेयरों की स्टेक रखती हैं. ऐसे में शेयर पर खरीदारी की राय है. शेयर पर शॉर्ट टर्म के लिए 140 रुपए का टारगेट और 125 रुपए का स्टॉप लॉस है.