Stocks to Buy Today: शेयर बाजार में सोमवार को लंबी छुट्टी के बाद ट्रेडिंग शुरू होगी. इसी के साथ तगड़ा मुनाफा कमाने का मौका भी मिल जाएगा. क्योंकि लॉन्ग वीकेंड में कंपनियों से जुड़ी अहम खबरें भी आई. इसी तरह टाटा ग्रुप की दिग्गज ऑटो कंपनी फोकस में रहने वाला है. क्योंकि कंपनी ने Q4 बिजनेस अपडेट जारी किया है. इसमें कंपनी का प्रदर्शन धमाकेदार रहा. हम टाटा मोटर्स (Tata Motors) की बात कर रहे हैं.  कंपनी का शेयर 2023 में बाजार के उतार-चढ़ाव में भी 11 फीसदी का पॉजिटिव रिटर्न दे चुका है. बिजनेस अपडेट के बाद ग्लोबल ब्रोकरेज हाउसेज CLSA, JP Morgan, Goldman Sachs, Nomura और  Macquarie ने शेयर पर भरोसा जताया है.  साथ ही 25% तक के पॉजिटिव रिटर्न के लिए अपसाइड टारगेट भी दिए हैं. बता दें कि शेयर टाटा मोटर्स दिग्गज निवेशक रेखा झुनझुनवाला के पोर्टफोलियो में भी शामिल है. दिसंबर तिमाही तक कंपनी में झुनझुनवाला का 1.6% हिस्सेदारी रही. 

Stocks to Buy: टाटा मोटर्स पर ब्रोकरेज की राय 

COMMERCIAL BREAK
SCROLL TO CONTINUE READING

CLSA on Tata Motors

रेटिंग - Maintain Buy

टारगेट - ₹544 

JP Morgan on Tata Motors 

रेटिंग - Maintain Neutral

टारगेट - ₹415 

Goldman Sachs on Tata Motors

रेटिंग - Buy

टारगेट -₹550

Nomura on Tata Motors 

रेटिंग - Maintain Buy

टारगेट - ₹508  

Macquarie on Tata Motors 

रेटिंग - Maintain Outperferom

टारगेट - ₹511 

Q4 में Tata Motors का प्रदर्शन

  • JLR की बिक्री बढ़ी, चिप आपूर्ति में सुधार जारी 
  • होलसेल JLR बिक्री 24% बढ़कर 94,649 यूनिट्स (YoY) 
  • JLR रिटेल बिक्री 30% बढ़कर 1.02 Lk यूनिट्स (YoY) 
  • FY23 होलसेल वॉल्यूम 9% बढ़कर 3.21 Lk यूनिट्स (YoY) 
  • FY23 रिटेल बिक्री 6% घटकर 3.54 Lk यूनिट्स (YoY) 
  • रेंज रोवर, रेंज रोवर स्पोर्ट और डिफेंडर के लिए बिक्री बढ़ने से ऑर्डर बुक 2 Lk यूनिट्स पर मजबूत बनी हुई है 
  • ग्राहकों की मांग से मजबूती बनी हुई है 
  • Q4 में में फ्री कैश फ्लो £800 मिलियन से अधिक पॉजिटिव होने की उम्मीद है 
  • पूरे साल के लिए £500 मिलियन से अधिक पॉजिटिव 
  • Q4 में ग्लोबल होल सेल्स 8% बढ़कर 3.61 Lk (YoY) 
  • Q4 में टाटा मोटर्स CV और Tata Daewoo range की ग्लोबल होलसेल्स 3% घटकर 1.18 Lk (YoY) 
  • Q4 में टाटा मोटर्स की PV ग्लोबल होल सेल्स 10% बढ़कर 1.35 Lk (YoY) 
  • Q4 में JLR ग्लोबल होल सेल्स 1.07 Lk 
  • जगुआर होल सेल्स 15,499 गाड़ियां, लैंड रोवर होल सेल्स 91,887 गाड़ियां 

Zee Business Hindi Live TV यहां देखें

(डिस्‍क्‍लेमर: यहां स्‍टॉक्‍स में निवेश की सलाह ब्रोकरेज हाउस/एक्‍सपर्ट द्वारा दी गई है. ये जी बिजनेस के विचार नहीं हैं. निवेश से पहले अपने एडवाइजर से परामर्श कर लें.)