IEX Future को मार्केट गुरु अनिल सिंघवी ने आपकी कमाई के लिए चुना, जानें टारगेट और ट्रिगर्स
Stocks to BUY: स्पेशल ट्रेडिंग सेशन में मार्केट गुरु अनिल सिंघवी ने आपकी कमाई के लिए IEX Future को चुना है. जानिए इसके लिए क्या टारगेट है और खरीदारी को लेकर ट्रिगर्स क्या हैं.
Stocks to BUY: डिजास्टर रिकवरी साइट की टेस्टिंग के लिए शेयर बाजार शनिवार को विशेष रूप से खुला है. पहले सेशन का कारोबार बंद हुआ. सेंसेक्स 55 अंक उछलकर 73800 और निफ्टी 56 अंक मजबूत होकर 22395 पर बंद हुआ. दूसरे सेशन का कारोबार 11.30 बजे शुरू होगा जो 12.30 तक चलेगा. सोमवार को हमेशा की तरह मार्केट अपने समय पर खुलेगा. मार्केट गुरु अनिल सिंघवी ने स्पेशल ट्रेडिंग सेशन में कमाई के लिए IEX Future को निवेशकों के लिए चुना है. आइए टारगेट समेत पूरी डीटेल जानते हैं.
IEX Future Share Price Target
अनिल सिंघव ने IEX Future के लिए 155 रुपए का पहला और 158 रुपए का दूसरा टारगेट दिया है. गिरावट की स्थिति में 140 रुपए का स्टॉपलॉस रखना है. पहले सेशन में यह 4.6 फीसदी की तेजी के साथ 151 रुपए पर बंद हुआ. दूसरे ट्रेडिंग सेशन और अगले हफ्ते सोमवार को बाजार खुलने पर टारगेट को चेस कर सकत हैं.
क्या है IEX के लिए ट्रिगर?
IEX यानी इंडियन एनर्जी एक्सचेंज को लेकर एक बड़ी खबर सामने आ रही है जिसके कारण शेयर में तेजी का मूड है. खबर है कि पावर प्रोड्यूसर्स को अब पावर एक्सचेंज के जरिए ही एनर्जी बेचने होगी, तभी वे फिक्स चार्ज क्लेम कर पाएंगे. ऐसे में IEX पर ट्रेडिंग वॉल्यूम काफी बढ़ जाएगा. इस नियम के कारण पावर प्रोड्यूसर्स को अब एक्सचेंज के जरिए ही पावर बेचनी होगी, तभी उनको किसी तरह का फायदा होगा.