तेज बाजार में जेब भरेंगे ये 3 शेयर! अनिल सिंघवी ने कहा- खरीद लें ये Stocks
आपको बाजार की तेजी में अच्छी कमाई करनी है तो बढ़िया स्टॉक्स भी कमाई का मौका दे रहे हैं. मार्केट गुरु अनिल सिंघवी ने आज अपने Stocks of the Day में ऐसे 3 शेयरों पर राय दी है, जहां आपको अच्छा मुनाफा मिल सकता है.
Stocks to BUY: शेयर बाजारों में शुक्रवार (16 अगस्त) को बढ़िया तेजी दिखाई दे रही है. निफ्टी के साथ-साथ बैंक निफ्टी में भी मजबूती दिख रही है. इस बीच हफ्ते के आखिरी कारोबारी दिन पर बाजार में खरीदारी भी लौट रही है. आपको भी बाजार की तेजी में अच्छी कमाई करनी है तो बढ़िया स्टॉक्स भी कमाई का मौका दे रहे हैं. मार्केट गुरु अनिल सिंघवी ने आज अपने Stocks of the Day में ऐसे 3 शेयरों पर राय दी है, जहां आपको अच्छा मुनाफा मिल सकता है.
Buy Hindalco Futures:
मेटल स्टॉक Hindalco के फ्यूचर्स में खरीदारी की राय है. स्टॉपलॉस 613 रुपये पर रहेगा और टारगेट प्राइस आपको 635, 644 पर रखकर चलना है. अंतरराष्ट्रीय बाजार में एल्युमिनियम की कीमतों में जबरदस्त उछाल आ गया है. मेटल ने बढ़िया बाउंसबैक किया है. लगातार 6 दिनों से एल्युमिनियम में तेजी दर्ज हो रही है. कंपनी ने बीते दिनों पहली तिमाही के लिए मिले-जुले नतीजे दिए थे. कंपनी का रेवेन्यू 7.6%, EBITDA 31% और PAT 25% बढ़ा है. साथ ही मार्जिन 10.8% से बढ़कर 13.2% हो गया है.
Buy ICICI Bank Futures:
ICICI Bank के फ्यूचर्स में खरीदारी की राय है. स्टॉपलॉस 1155 रुपए पर रखकर चलिए. और टारगेट प्राइस 1180, 1190, 1200 पर रखना है. बैंक स्टॉक में खरीदारी की राय इसलिए बन रही है क्योंकि अब फिर से बैंकिंग स्टॉक्स में बढ़िया रिकवरी आने की उम्मीद है.
Buy NMDC Cash:
कैश मार्केट में आपको NMDC में खरीदारी करने की राय आ रही है. स्टॉपलॉस आपको 207 पर रखना है और टारगेट प्राइस 214, 217, 224 पर रखना है. मेटल और माइनिंग शेयरों में खरीदारी की राय बन रही है क्योंकि अब यहां मजूबत बाउंसबैक देखने को मिल सकता है. पिछले कुछ वक्त में यहां पर कमजोरी दिखी थी, लेकिन मेटल के दामों में मजबूती से इन स्टॉक्स में भी अच्छी तेजी देखने को मिल सकती है.