दबाव वाले बाजार में आज इन 20 Stocks पर करें फोकस, ट्रेडर्स के लिए कमाई का मौका
Stocks to BUY Today: बाजार का सेंटिमेंट और सेट-अप फिर से कमजोर हो गया है. जानिए दिसंबर सीरीज के पहले कारोबारी सत्र में ट्रेडर्स और इन्वेस्टर्स को किन 20 स्टॉक्स पर फोकस करना चाहिए.
Stocks to BUY Today: शेयर बाजार का सेंटिमेंट फिर से कमजोर हो गया है. 28 नवंबर को निफ्टी 360 अंक टूटकर 23914 पर बंद हुआ. विदेशी निवेशकों ने भर-भर कर बिकवाली की. FII ने कैश मार्केट में 11750 करोड़ रुपए की बिकवाली की. इधर रूस और यूक्रेन के बीच टेंशन फिर से बढ़ गई है. आज से दिसंबर सीरीज की शुरुआत हो रही है. पिछले 10 साल में दिसंबर सीरीज 5 बार निगेटिव रहा था. पिछले 5 साल में 3 बार यह निगेटिव रहा. कुल मिलाकर बाजार का सेंटिमेंट, मोमेंटम, सेट-अप सबकुछ कमजोर है.
आज किन स्टॉक्स पर करें फोकस
इस वोलाटाइल मार्केट में जब सेंटिमेंट और ट्रेंड दोनों निगेटिव है, ट्रेडर्स और इन्वेस्टर्स को सलेक्टेड सेक्टर और स्टॉक्स पर फोकस करना चाहिए. शॉर्ट टर्म के लिए ट्रेंड कमजोर बना हुआ है. जी बिजनेस के 'ट्रेडर्स डायरी' प्रोग्राम में 20 शेयर चुने गए हैं. इन स्टॉक्स को खबरों के दम पर ही शॉर्ट-टू-लॉन्ग टर्म के लिए चुना जाता है. रिसर्च टीम के कुशल गुप्ता और आशीष चतुर्वेदी ने इंट्राडे के साथ-साथ लॉन्ग टर्म के लिए इन स्टॉक्स पर BUY-SELL के लिए टारगेट, स्टॉपलॉस बताए हैं. जानिए पूरी डीटेल.
कुशल गुप्ता के शेयर
Cash
Aster DM Healthcare - BUY - 503, Stoploss - 480
HSBC ने BUY की रेटिंग को मेंटेन किया है और टारगेट 490 रुपए से बढ़ाकर 550 रुपए कर दिया है.
FTR
Dr Reddy FTR - Sell - 1160, Stoploss - 1220
OPTN
BPCL 290 CE@12.5 - BUY - 25, Stoploss - 8
मॉर्गनल स्टैनली ने Overweight की रेटिंग को मेंटेन किया है और टारगेट 419 रुपए का दिया है.
Techno
HDFCLife FTR - Sell - 640, Stoploss - 667
ओवरऑल इंश्योरेंस सेक्टर की कंपनियों के चार्ट में कमजोरी दिख रही है.
Funda
HCL Tech - BUY - 2200
अगले 1 साल के लिए करना है निवेश. Macquarie ने Outperform की रेटिंग को मेंटेन किया है और 2020 रुपए का टारगेट दिया है.
Invest
Deepak Nitrite - BUY - 3250
अगले 1 साल के लिए करना है निवेश.
News
SBI FTR - BUY - 870, Stoploss - 835
ओवरऑल PSU Banks का चार्ट अभी अच्छा लग रहा है.
Best Pick
HCL Tech - BUY - 2200
अगले 1 साल के लिए करना है निवेश
आशीष चुतर्वेदी के शेयर
CASH
BUY IOB TARGET 57 Stoploss 53.50
FUTURES
BUY PNB TARGET 110.60 Stoploss 107
OPTIONS
BUY DR LAL 2950 PE TARGET 60 Stoploss 47
TECHNO
BUY ARVIND SMART TARGET 1070 Stoploss 993
यह शेयर अपट्रेंड में है और लगातार हाई पर हाई बना रहा है.
FUNDA
BUY ALLIED BLENDERS TARGET 380 DURATIN 6 MONTHS
ICICI सिक्योरिटीज ने खरीदारी की राय के साथ कवरेज की शुरुआत की है. टारगेट 400 रुपए का दिया गया है. मास-प्रीमियम कैटिगरी में बड़े ग्रोथ के अवसर दिख रहे हैं.
INVEST
BUY PN GADGIL TARGET 823 DURATION 12 MONTHS
अपने हाई से करीब 20% का करेक्शन शेयर में है. महाराष्ट्र में 39 रिटेल आउटलेट, 2026 तक और 12 नए स्टोर्स खोलने की योजना है.
NEWS
BUY BSE LTD TARGET 4680 Stoploss 4540
MY CHOICE
BUY HEMISPHERE PROP TARGET 179 Stoploss 170
BUY SOLAR IND TARGET 11500 Stoploss 10600
SELL PI IND TARGET 4017 Stoploss 4100
ब्रेकडाउन
MY BEST
BUY ARVIND SMART TARGET 1070 Stoploss 993