Stocks to BUY: घरेलू शेयर बाजार में विदेशी संस्थागत निवेशकों की ओर से बड़ी गिरावट के बीच गिरावट के संकेत हैं. लेकिन इस बीच कई शेयरों में खरीदारी की राय भी आ रही है. मार्केट गुरु अनिल सिंघवी ने बुधवार के लिए इंट्राडे में दो शेयरों पर खरीदारी की राय दी है. आज खरीदारी के लिए नजर में HDFC बैंक और Edelweiss के शेयर शामिल हैं. इन दोनों शेयरों पर खास नजर रखने की सलाह दी गई है.

1. HDFC बैंक फ्यूचर्स खरीदारी का मौका (BUY HDFC Bank Futures)

COMMERCIAL BREAK
SCROLL TO CONTINUE READING

खरीदारी का स्तर: अगर स्टॉक में आज गिरावट आती है तो इसे निवेश के लिए खरीदा जा सकता है.

स्टॉपलॉस (SL): ₹1,800

टारगेट (TGT): ₹1,855, ₹1,865 और ₹1,875

क्यों खरीदें: HDFC बैंक देश के सबसे बड़े और मजबूत बैंकों में से एक है. इसमें आज गिरावट आने पर इसे निवेश के लिए खरीदने की सलाह दी गई है. दीर्घकालिक निवेशकों के लिए यह स्टॉक अच्छा रिटर्न दे सकता है.

2. Edelweiss पर खरीदारी का संकेत (BUY Edelweiss)

स्टॉपलॉस (SL): ₹135

टारगेट (TGT): ₹142, ₹145 और ₹148

क्यों खरीदें: भारतीय रिजर्व बैंक (RBI) ने Edelweiss Asset Reconstruction Company (ARC) और ECL Finance से प्रतिबंध हटा लिए हैं. यह खबर कंपनी के लिए सकारात्मक मानी जा रही है और इससे Edelweiss के शेयरों में तेजी का माहौल बन सकता है. हालांकि, स्टॉक ने कल 8% की तेज छलांग लगाई थी. इसलिए अगर यह आज गैप-अप के साथ खुले तो तुरंत खरीदारी करने से बचें.

HDFC बैंक में गिरावट पर निवेश का यह मौका लंबी अवधि के लिए बेहतर साबित हो सकता है. Edelweiss में खरीदारी करते वक्त सावधानी बरतें, क्योंकि कल के 8% उछाल के बाद ज्यादा तेजी में खरीदारी करना जोखिम भरा हो सकता है. दोनों शेयरों में स्टॉपलॉस का ध्यान रखें और लक्ष्यों को ध्यान में रखकर ट्रेडिंग करें.