मार्केट गुरु Anil Singhvi ने Vedanta, Titan समेत इन 4 शेयरों में दी खरीदारी की राय, जानें टारगेट-स्टॉपलॉस
Stock Of The Day: शेयर बाजार में जोरदार खरीदारी देखने को मिल सकती है, क्योंकि ग्लोबल मार्केट से दमदार संकेत हैं. चढ़ते बाजार में मोटी कमाई के लिए मार्केट गुरु अनिल सिंघवी ने आज 5 शेयरों को स्टॉक ऑफ द डे पिक किया है.
Stock Of The Day: शेयर बाजार में जोरदार खरीदारी देखने को मिल सकती है, क्योंकि ग्लोबल मार्केट से दमदार संकेत हैं. चढ़ते बाजार में मोटी कमाई के लिए मार्केट गुरु अनिल सिंघवी ने आज 5 शेयरों को स्टॉक ऑफ द डे पिक किया है, जो इंट्राडे में तगड़ा रिटर्न दे सकते हैं. उन्होंने 5 में से 4 शेयरों को खरीदने की राय दी है. जबकि बैंक ऑफ बड़ौदा के शेयर में बिकवाली की राय दी है. खरीदारी के लिए 4 शेयरों में टाइटन, जेके सीमेंट, आरती इंडस्ट्रीज, वेदांता शामिल हैं.
वेदांता भरेगा तेज उड़ान
अनिल सिंघवी ने वायदा बाजार में Vedanta Fut में खरीदारी की राय दी है. शेयर को 230 रुपए के स्टॉपलॉस के साथ खरीदें. इसका भाव ऊपर में 237, 242 रुपए तक जाएगा. उन्होंने कहा कि ऑपरेशनल आंकड़े बेहद शानदार रहे. कुल आय के लिहाज दूसरी तिमाही अब तक के बेस्ट तिमाही रही. कामकाजी मुनाफा सितंबर तिमाही में बेहद दमदार रहे. कंपनी पर कुल कर्ज घटकर 1420 करोड़ रुपए रह गई है. इस तिमाही घाटे में आने की वजह केवल एक्सपेंशनल खर्च रही.
खरीदारी के लिए दमदार शेयर
मार्केट गुरु खरीदारी के लिए Aarti Industries Fut को भी पिक किया है. शेयर पर 453 रुपए का स्टॉपलॉस लगाएं. शेयर का भाव ऊपर में 472, 479 और 484 रुपए का लेवल टच कर सकता है. दूसरी तिमाही में ऑपरेशनल आंकड़े बेहद दमदार रहे. रिकवरी के शुरुआती संकेत दिखाई दिए. मार्जिन के आंकड़े भी दमदार रहे, जोकि 16% रहा.
दमदार नतीजों का दिखेगा असर
अनिल सिंघवी ने खरीदारी के लिए JK Cement Futures को चुना है. शेयर को 3100 रुपए के स्टॉपलॉस के साथ खरीदें. शेयर के लिए 3190, 3225 और 3240 रुपए का टारगेट दिया है. कंपनी ने सीमेंट इंडस्ट्री में सबसे अच्छा प्रदर्शन किया है. ऑपरेशनल परफॉर्मेंस भी दमदार है.
झुनझुनवाला पोर्टफोलियो स्टॉक खरीदें
आज खरीदरी के लिए Titan Fut को भी पिक किया है. शेयर को 3228 रुपए के स्टॉपलॉस के साथ खरीदें. शेयर पर 3310, 3355 और 3410 रुपए का अपसाइड टारगेट है. शेयर पर दमदार नतीजों के बाद CLSA ने जबरदस्त अपग्रेड किया है. साथ ही शेयर पर टारगेट को 3540 रुपए से बढ़ाकर 3948 रुपए कर दिया है.
PSU बैंकिंग स्टॉक में बिकवाली की राय
मार्केट गुरु अनिल सिंघवी ने 4 शेयरों में खरीदारी के अलावा आज बिकवाली के लिए भी एक शेयर पिक किया है. उन्होंने BoB Fut में बिकवाली की राय दी है. शेयर को 207 रुपए के स्ट्रिक्ट स्टॉप लॉस के साथ बेचने की राय दी है. शेयर पर नीचे में 200, 197 और 194 रुपए का टारगेट दिया है. उन्होंने कहा कि दूसरी तिमाही के नतीजों में कुछ खास नहीं था. नेट इंटरेस्ट मार्जिन यानी NIMs अनुमान से कमजोर रहा. स्लीपेजेज और प्रोविजनिंग बढ़ा है. शेयर अगर पॉजिटिव खुले तो प्रॉफिट बुक करने की सलाह है.