Stock Of The Day: शेयर बाजार में जोरदार एक्शन देखने को मिल सकता है. ग्लोबल मार्केट से पॉजिटिव संकेत मिल रहे हैं. नतीजों के सीजन में कंपनियां तिमाही प्रदर्शन के चलते फोकस में हैं. इसके चलते स्टॉक एक्शन भी देखने को मिल रहा है. मार्केट गुरु अनिल सिंघवी ने खरीदारी के लिए आज 4 शेयर पिक किए हैं. इनमें इंट्राडे में तगड़ी कमाई हो सकती है. उन्होंने टारगेट और स्टॉपलॉस भी दिए हैं. 

कच्चे तेल में गिरावट का मिलेगा फायदा 

COMMERCIAL BREAK
SCROLL TO CONTINUE READING

मार्केट गुरु अनिल सिंघवी ने कहा कि वायदा बाजार में Apollo Tyres Fut खरीदें. ट्रेड के लिए 380 रुपए का स्टॉपलॉस रखें. ऊपर में शेयर का भाव 392, 398 रुपए का लेवल छू सकता है. उन्होंने कहा कि टायर कंपनी का ऑपरेशनल परफॉर्मेंस शानदार रहा. कामकाजी मुनाफा और मार्जिन के आंकड़े अनुमान से बेहतर रहा. कच्चे तेल में गिरावट का भी शेयर को सपोर्ट मिल सकता है.  

शुगर स्टॉक करेगा कमाल

शुगर सेक्टर से Balrampur Chini Fut में खरीदारी की राय है. उन्होने कहा कि शेयर को 422 रुपए के स्टॉपलॉस के साथ खरीदें. ऊपर में शेयर का भाव 443, 447 रुपए का लेवल टच कर सकता है. कंपनी ने दूसरी तिमाही में अनुमान से बेहतर नतीजे जारी किए हैं. शुगर वॉल्युम और रियलाइजेशन दोनों काफी बेहतर रहे. 

Prestige Estates में खरीदारी की राय

अनिल सिंघवी ने कैश मार्केट से Prestige Estates का शेयर पिक किया है. शेयर को 780 रुपए स्टॉपलॉस से खरीदने की राय है. शेयर पर 808, 816 और 828 रुपए का अपसाइड टारगेट है.  कंपनी ने जबरदस्त नतीजे जारी किए हैं, जिसमें सेल्स के आंकड़े अब तक के सबसे बेहतरीन रहे. रियलाइजेशन भी 29% बढ़ी है. मैनेजमेंट ने FY24 के लिए दमदार ग्रोथ गाइडेंस दिया है.  

दमदार नतीजों के दम पर उड़ान भरेगा शेयर

हाल में शेयर बाजार में लिस्ट होने वाली कंपनी  Yatharth Hospital के शेयर में खरीदारी की राय है. शेयर को 370 स्टॉपलॉस के साथ खरीदारी की सलाह है. शेयर पर 380, 386 और 390 रुपए का टारगेट है. कंपनी ने सभी पैरामीटर पर दमदार नतीजे जारी किए हैं. इस समय कंपनी 311 करोड़ रुपए कैश के साथ कर्जमुक्त हो गई है.