शेयर बाजार में इस समय निश्चित दिशा का अभाव दिख रहा है. निफ्टी तेजी के साथ 24900 के ऊपर कारोबार जरूर कर रहा है लेकिन कई सारे निगेटिव फैक्टर्स बाजार पर हावी हैं. नवरात्रि का सीजन चल रहा है और इस समय इन्वेस्टमेंट के लिहाज से किसी स्टॉक में खरीदना शुभ रहेगा. सेठी फिनमार्ट के विकास सेठी ने अगली नवरात्रि तक के लिए Ador Welding में खरीद की सलाह दी है.

Ador Welding Share Price Target

COMMERCIAL BREAK
SCROLL TO CONTINUE READING

Ador Welding का शेयर इस समय साढ़े चार फीसदी की तेजी के साथ 1360 रुपए की रेंज में कारोबार कर रहा है. अगली नवरात्रि तक का टारगेट 1600 रुपए का दिया गया है. इस स्टॉक ने 4 जनवरी 2024 को 1770 रुपए का 52 वीक्स हाई बनाया था. 52 वीक्स लो 1088 रुपए का है. पिछले 3 महीने में इस स्टॉक ने 3 फीसदी, छह महीने में 5 फीसदी और इस साल अब तक 10 फीसदी का करेक्शन आया है.

Ador Welding के बारे में

Ador Welding  देश की लीडिंग वेल्डिंग प्रोडक्ट्स सॉल्यूशन प्रोवाइडर है जो कस्टमाइज्ड प्रोडक्ट एंड सर्विस भी देती है. यह कंपनी ऑयल एंड गैस, पेट्रोकेमिकल्स, रिफाइनरी, ऑटोमोबाइल्स, रेलवे समेत कई सेक्टर को कैटर करती है. डिस्ट्रीब्यूशन नेटवर्क मजबूत है और 15 से अधिक देशों में इसका प्रजेंस है.

(डिस्‍क्‍लेमर: यहां स्‍टॉक्‍स में निवेश की सलाह ब्रोकरेज हाउस द्वारा दी गई है. ये जी बिजनेस के विचार नहीं हैं. निवेश से पहले अपने एडवाइजर से परामर्श कर लें.)