करेक्शन के बाद तेजी को तैयार Tata Motors, शॉर्ट टर्म में बनेगा अच्छा मुनाफा, रखें नजर
Stocks to BUY: रिजल्ट के बाद Tata Motors के शेयर की पिटाई हुई है. इस हफ्ते करीब 9% की गिरावट आई है. एक्सपर्ट का मानना है कि यह अब तेजी के लिए तैयार है. जानिए शॉर्ट टर्म का टारगेट क्या है.
Stocks to BUY: टाटा ग्रुप की दिग्गज ऑटोमोबाइल कंपनी टाटा मोटर्स के शेयर में पिछले कुछ कारोबारी सत्रों से दबाव देखा जा रहा है. Q4 रिजल्ट से बाजार खुश नहीं हुआ क्योंकि उसकी उम्मीद और बेहतर प्रदर्शन की थी. ऐसे में अपने हाई से यह स्टॉक करीब 8-10% करेक्ट हो चुका है. एक्सपर्ट का मानना है कि इस करेक्शन के बाद यह स्टॉक फिर से तेजी के लिए तैयार हो रहा है. कैश मार्केट में यह शेयर इस हफ्ते 954 रुपए (Tata Motors Share Price) पर बंद हुआ.
Tata Motors Future Target
सेठी फिनमार्ट के विकास सेठी ने Tata Motors Future में खरीद की सलाह दी है. मई सिरीज वाला फ्यूचर इस हफ्ते 954.5 रुपए पर बंद हुआ. 975 रुपए के टारगेट के साथ 940 रुपए का स्टॉपलॉस मेंटेन करना है. एक्सपर्ट ने कहा कि Q4 में कंपनी का प्रदर्शन ठीक था लेकिन बाजार को और बेहतर नतीजों की उम्मीद है. इसी कारण स्टॉक में गिरावट आई है.
Tata Motors Share Price History
कैश मार्केट में Tata Motors का शेयर इस हफ्ते 954 रुपए के स्तर पर बंद हुआ. 5 मार्च को स्टॉक ने 1066 रुपए का ऑल टाइम हाई बनाया था. उसके बाद से यह लगातार एक रेंज में कारोबार कर रहा था. 10 मई को इसका रिजल्ट आया था. इस हफ्ते शेयर में 9 फीसदी, दो हफ्ते में 6 फीसदी और एक महीने में 2 फीसदी की गिरावट दर्ज की गई है. यह एक मल्टीबैगर स्टॉक है. FY24 में यह निफ्टी का टॉप गेनर रहा था.
(डिस्क्लेमर: यहां स्टॉक्स में निवेश की सलाह ब्रोकरेज हाउस/एक्सपर्ट द्वारा दी गई है. ये जी बिजनेस के विचार नहीं हैं. निवेश से पहले अपने एडवाइजर से परामर्श कर लें.)