Stocks to BUY: शेयर बाजार में लिस्टेड कंपनियों के लिए तीसरी तिमाही के नतीजों का सीजन शुरू हो गया है. इसके पहले तिमाही अपडेट्स आ रहे हैं और इसके साथ ही इंट्राडे में कमाई के मौके भी बन रहे हैं. कुछ शेयरों पर खरीदारी तो कुछ पर बिकवाली की राय आ रही है. मार्केट गुरु अनिल सिंघवी ने आज इंट्राडे ट्रेडिंग के लिए 3 स्टॉक्स पर अपनी सिफारिशें दी हैं. इसमें Tata Motors पर खरीदारी और Hindalco और NALCO पर बिकवाली की सलाह दी गई है. आइए जानते हैं इन स्टॉक रेकमेंडेशन की डीटेल्स.

Tata Motors Futures: BUY

COMMERCIAL BREAK
SCROLL TO CONTINUE READING

स्टॉप लॉस (SL): ₹784

लक्ष्य (Tgt): ₹810 और ₹818

क्यों खरीदें?: कंपनी की सब्सिडियरी Jaguar Land Rover (JLR) के व्होलसेल वॉल्यूम्स में 3% की सालाना वृद्धि (YoY) दर्ज की गई है. यह सुधार पिछले सप्लाई डिसरप्शन से उबरने का संकेत देता है. मजबूत फंडामेंटल्स के चलते Tata Motors इंट्राडे में अच्छी बढ़त दे सकता है.

Hindalco Futures: SELL

स्टॉप लॉस (SL): ₹600

लक्ष्य (Tgt): ₹580, ₹574, ₹568

क्यों बेचें?: Hindalco की सब्सिडियरी Novelis के Q3 के प्रीमिनरी नतीजे कमजोर आए हैं. वैश्विक बाजारों में मेटल्स पर दबाव बना हुआ है, जिससे Hindalco के शेयरों पर नकारात्मक असर हो सकता है. कमजोर आंकड़ों और कमजोर ग्लोबल सेंटिमेंट के चलते Hindalco बिकवाली के लिए उपयुक्त है.

NALCO Futures: SELL

स्टॉप लॉस (SL): ₹208

लक्ष्य (Tgt): ₹200 और ₹197

क्यों बेचें?: ग्लोबल मार्केट में मेटल्स का प्रदर्शन कमजोर है. एल्युमिनियम सेगमेंट में दबाव देखा जा रहा है, जिससे NALCO के शेयर कमजोर हो सकते हैं. NALCO पर ग्लोबल मेटल ट्रेंड का असर दिखाई दे रहा है, और शॉर्ट पोजीशन से फायदा हो सकता है.

अनिल सिंघवी के अनुसार, Tata Motors पर खरीदारी के मौके का फायदा उठाएं, लेकिन मेटल सेक्टर के कमजोर प्रदर्शन को देखते हुए Hindalco और NALCO में बिकवाली की रणनीति अपनाएं.