Stocks to buy: तिमाही नतीजों के बाद ब्रोकरेज फर्म शेयरखान ने तीन शेयरों में निवेश की सलाह दी है. आइए इस रिपोर्ट की बातों को समझने की कोशिश करते हैं जिसके आधार पर निवेशक अपने निवेश की रणनीति तैयार कर सकते हैं. टेक महिंद्रा के शेयरों में खरीदारी की सलाह है. कंपनी ने अनुमान के मुताबिक प्रदर्शन किया है. सितंबर तिमाही में रेवेन्यू 2.9 फीसदी (q-o-q) की तेजी के साथ 1638 मिलियन डॉलर रहा. मैन्युफैक्चरिंग, टेक्नोलॉजी और रिटेल वर्टिकल का प्रदर्शन मजबूत रहा है. EBIT मार्जिन सुधार के सात 11.4 फीसदी रहा. मैनेजमेंट का कहना है कि चौथी तिमाही में मार्जिन 14 फीसदी रहेगा.

Tech Mahindra का टार्गेट प्राइस

COMMERCIAL BREAK
SCROLL TO CONTINUE READING

कंपनी ने तीन क्लाइंट्स ऐड किए हैं जिसका रेवेन्यू ब्रैकेट 20 मिलियन डॉलर है. एट्रिशन रेट 23 फीसदी से घटकर 20 फीसदी पर आया.  कंपनी के रेवेन्यू कंट्रीब्यूटर में टॉप-5, टॉप-10 के योगदान में 7.5 फीसदी और 6 फीसदी की गिरावट आई है. टार्गेट प्राइस 1220 रुपए का रखा गया है जो करीब 14 फीसदी ज्यादा है. रिस्क लो है. 

UPL Limited का टार्गेट प्राइस

UPL Limited में भी खरीद की सलाह है. रेवेन्यू ग्रोथ 18 फीसदी रहा जो अनुमान से बेहतर है. EBITDA मार्जिन 22.1 फीसदी रहा. मैनेजमेंट ने कहा कि चालू वित्त वर्ष में कंपनी के रेवेन्यू और EBITDA में 12-15 फीसदी और 15-18 फीसदी तक की तेजी संभव है. इसके अलावा कर्ज को 500 मिलियन डॉलर यानी 4000 करोड़ रुपए से कम करने की योजना है. इसके लिए टार्गेट प्राइस 930 रुपए रखा गया है. टार्गेट प्राइस करीब 30 फीसदी ज्यादा है.

Castrol India का टार्गेट प्राइस

Castrol India का भी ठीक रहा है, हालांकि वॉल्यूम के मोर्चे पर निराशा है. तिमाही आधार पर PAT में 9 फीसदी की तेजी दर्ज की गई और यह 187 करोड़ रहा. वॉल्यूम का प्रदर्शन कमजोर रहा. सालाना आधार पर इसमें 6 फीसदी और तिमाही आधार पर 16 फीसदी की कमी दर्ज की गई. सितंबर तिमाही का वॉल्यूम 47 मिलियन लिटर रहा. 2022 में कंपनी ने तीन बार कीमतें बढ़ाईं. इस शेयर का टार्गेट प्राइस 140 रुपए रखा गया है जो करीब 10 फीसदी ज्यादा है.

(डिस्‍क्‍लेमर: यहां स्‍टॉक्‍स में निवेश की सलाह ब्रोकरेज हाउस द्वारा दी गई है. ये जी बिजनेस के विचार नहीं हैं. निवेश से पहले अपने एडवाइजर से परामर्श कर लें.)