Stocks to buy: 90 रुपए के इस शेयर में 50% से ज्यादा तेजी का अनुमान, जानिए यह कौन सा स्टॉक है
Stocks to buy: आईसीआईसीआई सिक्यॉरिटीज ने गेल इंडिया के लिए टारगेट प्राइस को 150 रुपए से घटाकर 135 रुपए कर दिया है. वर्तमान स्तर के मुकाबले यह 50 फीसदी से ज्यादा है.
Stocks to buy: सितंबर तिमाही के रिजल्ट के बाद ब्रोकरेज फर्म आईसीआईसीआई सिक्यॉरिटीज ने Gail India में खरीद की सलाह दी है. गेल इंडिया के लिए टारगेट प्राइस 135 रुपए का रखा गया है जो 50 फीसदी से ज्यादा है. अक्टूबर के आखिरी हफ्ते में ब्रोकरेज ने इस शेयर के लिए टारगेट प्राइस 150 रुपए रखा गया था. उस समय कंपनी का तिमाही रिजल्ट नहीं आया था. रिजल्ट आने के बाद इसके टारगटे प्राइस को रिवाइज कर घटा दिया गया है. सुबह के 11.20 बजे यह शेयर 89 रुपए के स्तर पर ट्रेड कर रहा था.
ऑपरेशन फ्रंट पर कमजोरी का असर
ब्रोकरेज ने कहा कि लगातार दो तिमाही में कंपनी के ऑपरेशन में सुधार दिखा, लेकिन सितंबर तिमाही में यह काफी कमजोर रहा है. इसी के कारण टारगेट प्राइस को रिवाइज कर घटाया गया है. कंपनी के EBITDA में सालाना आधार पर 49 फीसदी और तिमाही आधार पर 60 फीसदी की गिरावट दर्ज की गई. नेट अर्निंग में सालाना आधार पर 46 फीसदी और तिमाही आधार पर 47 फीसदी की गिरावट आई है.
स्टॉक ने अंडर परफॉर्म किया है
ब्रोकरेज ने कहा कि इस स्टॉक के अंडर परफॉर्म करने का कारण है कि पेट्रोकेमिकल सेगमेंट का वॉल्यूम घट गया है. पेट्रोकेमिकल्स और LNG दोनों सेगमेंट के वॉल्यूम में कमी आई है. गैस कंजप्शन का ट्रेंड लगातार कमजोर हो रहा है. नैचुरल गैस की कीमत में तेजी का असर दिख रहा है. इसके अलावा एशियन LNG और अमेरिकन LNG की कीमत के बीच गैप घटने का भी नकारात्मक असर दिख रहा है.
कैसा रहा सितंबर तिमाही का रिजल्ट?
सितंबर तिमाही में गेल इंडिया का स्टैंडअलोन प्रॉफिट ऑफ्टर टैक्स 46 फीसदी घटकर 1537 करोड़ रहा. रूस के गजापुरम से सप्लाई में आई कमी का असर दिखा है. रेवेन्यू में सालाना आधार पर 78 फीसदी का उछाल दर्ज किया गया और यह 38479 करोड़ रहा है. जून तिमाही में यह 37562 करोड़ रहा था. EBITDA में सालाना आधार पर 59 फीसदी की कमी रही और यह 1765 करोड़ रहा. मार्जिन 11.6 फीसदी से घटकर 4.6 फीसदी पर पहुंच गया.
(डिस्क्लेमर: यहां स्टॉक्स में निवेश की सलाह ब्रोकरेज हाउस द्वारा दी गई है. ये जी बिजनेस के विचार नहीं हैं. निवेश से पहले अपने एडवाइजर से परामर्श कर लें.)