Stocks to BUY: रियल्टी स्टॉक्स इस समय चर्चा में बने हुए हैं. इस साल रियल्टी इंडेक्स में 78% का बड़ा उछाल आया है. निफ्टी रियल्टी इंडेक्स का मार्केट कैप 5 लाख करोड़ रुपए के पार पहुंच गया है. ग्लोबल ब्रोकरेज फर्म HSBC इस सेक्टर से Sobha Ltd पर सुपर बुलिश है. साल 2023 में इसने 75 फीसदी से ज्यादा का रिटर्न दिया है. ब्रोकरेज ने इसमें BUY की सलाह दी है और पुराने टारगेट को 35% अपग्रेड किया है.

Sobha Share Price Target

COMMERCIAL BREAK
SCROLL TO CONTINUE READING

HSBC ने शोभा लिमिटेड के लिए अपने टारगेट को 920 रुपए से बढ़ाकर 1240 रुपए कर दिया है. इस हफ्ते यह शेयर 1020 रुपए के स्तर पर बंद हुआ. क्लोजिंग के मुकाबले टारगेट प्राइस करीब 22% ज्यादा है. इस स्टॉक के लिए 52 वीक हाई 1090 रुपए और ऑल टाइम हाई 1248 रुपए पर है.

2024 में हेल्दी सेल्स बने रहने की उम्मीद

ब्रोकरेज ने अपनी रिपोर्ट में कहा कि रियल्टी स्टॉक्स का प्रदर्शन प्रोजेक्ट लॉन्च और इंटरेस्ट रेट मूवमेंट पर निर्भर करेगा. ऐतिहासिक तौर पर देखा गया है कि भारतीय रियल स्टेट स्टॉक्स इंटरेस्ट रेट मूवमेंट को लेकर काफी सेंसिटिव होते हैं. जब इसमें कटौती होती है तो यहां पॉजिटिव असर होता है. 2024 में रियल एस्टेट सेल्स हेल्दी रहने की उम्मीद है. 3 साल से रेसिडेंशियल रियल एस्टेट में बूम देखा जा रहा है.

Sobha Share Price History

शोभा लिमिटेड का शेयर 1020 रुपए पर है. 52 वीक का हाई 1089 रुपए और लो 412 रुपए है. कंपनी का मार्केट कैप 9700 करोड़ रुपए के करीब है. इसके प्रोजेक्ट्स बेंगलुरू, चेन्नई, कोयंबटूर, मैसूर, पुणे, थ्रिसर, हैदराबाद समेत कई शहरों में है. यह कमर्शियल स्पेस में भी काम करती है. एक महीने में इस शेयर में 18 फीसदी, तीन महीने में 51 फीसदी, छह महीने में 85 फीसदी और इस साल अब तक 77 फीसदी का उछाल आया है.

(डिस्‍क्‍लेमर: यहां स्‍टॉक्‍स में निवेश की सलाह ब्रोकरेज हाउस द्वारा दी गई है. ये जी बिजनेस के विचार नहीं हैं. निवेश से पहले अपने एडवाइजर से परामर्श कर लें.)