Sharekhan Top- 5 Stocks to Buy: ग्लोबल बाजारों से अच्छे संकेत हैं. घरेलू बाजारों में रिकॉर्ड तेजी बनी हुई है. अच्‍छे नतीजों के बाद कई शेयर खरीदारी के लिए आकर्षक हुए हैं. इन शेयरों में लंबी अवधि का नजरिया है, तो तगड़ा पैसा बन सकता है. 

COMMERCIAL BREAK
SCROLL TO CONTINUE READING

ब्रोकरेज फर्म शेयरखान (Sharekhan) ने अपने लॉन्‍ग टर्म के लिए 5 दमदार स्‍टॉक्‍स पर खरीदारी की सलाह दी है. इन शेयरों ITC, Grasim Industries, BEL, Bajaj Consumer, Kajaria Ceramics में पैसा लगाना है. अगले 1 साल में ये शेयर 26 फीसदी तक का तगड़ा रिटर्न दे सकते हैं. 

ITC

ITC के स्‍टॉक पर Sharekhan ने खरीदारी की सलाह दी है. प्रति शेयर टारगेट 515 रुपये प्रति शेयर है. 24 मई 2024 को शेयर का भाव 436 रुपये पर बंद हुआ था. इस भाव से स्‍टॉक में आगे 18 फीसदी रिटर्न मिल सकता है. 

Grasim Industries

Grasim Industries के स्‍टॉक पर Sharekhan ने खरीदारी की सलाह दी है. प्रति शेयर टारगेट 2850 रुपये प्रति शेयर है. 24 मई 2024 को शेयर का भाव 2,443 रुपये पर बंद हुआ था. इस भाव से स्‍टॉक में आगे 17 फीसदी रिटर्न मिल सकता है. 

BEL  

BEL के स्‍टॉक पर Sharekhan ने खरीदारी की सलाह दी है. प्रति शेयर टारगेट 325 रुपये प्रति शेयर है. 24 मई 2024 को शेयर का भाव 296 रुपये पर बंद हुआ था. इस भाव से स्‍टॉक में आगे 10 फीसदी रिटर्न मिल सकता है. 

Bajaj Consumer

Bajaj Consumer के स्‍टॉक पर Sharekhan ने खरीदारी की सलाह दी है. प्रति शेयर टारगेट 281 रुपये प्रति शेयर है. 24 मई 2024 को शेयर का भाव 239 रुपये पर बंद हुआ था. इस भाव से स्‍टॉक में आगे 18 फीसदी रिटर्न मिल सकता है. 

Kajaria Ceramics

Kajaria Ceramics के स्‍टॉक पर Sharekhan ने खरीदारी की सलाह दी है. प्रति शेयर टारगेट 1600 रुपये प्रति शेयर है. 24 मई 2024 को शेयर का भाव 1273 रुपये पर बंद हुआ था. इस भाव से स्‍टॉक में आगे 26 फीसदी रिटर्न मिल सकता है. 

 

(डिस्‍क्‍लेमर: यहां स्‍टॉक्‍स में निवेश की सलाह ब्रोकरेज हाउस द्वारा दी गई है. ये जी बिजनेस के विचार नहीं हैं. निवेश से पहले अपने एडवाइजर से परामर्श कर लें.)