Sharekhan 5 top Stocks to Buy: स्‍टॉक मार्केट में उठापटक के बीच निवेशकों के लिए लॉन्‍ग टर्म का नजरिया बेहतर रहता है. दमदार फंडामेंटल वाले स्‍टॉक्‍स लॉन्‍ग टर्म में जोरदार कमाई करा सकते हैं. ब्रोकरेज फर्म शेयरखान (Sharekhan) ने मजबूत फंडामेंटल वाले 5 शेयरों में BUY की सलाह दी है. इन स्‍टॉक्‍स में Affle, Amara Raja Energy, V2 Retail, Britannia, NAM India शामिल हैं. इनमें निवेशकों को अगले एक साल में 37 फीसदी तक का दमदार रिटर्न मिल सकता है. 

COMMERCIAL BREAK
SCROLL TO CONTINUE READING

Affle (India) 

Affle (India) पर शेयरखान ने खरीदारी की सलाह दी है. साथ ही प्रति शेयर टारगेट प्राइस 1640 रुपये है. 6 अगस्त 2024 को शेयर का भाव 1473 पर बंद हुआ था. इस तरह करंट भाव से स्टॉक में आगे करीब 11 फीसदी का तगड़ा रिटर्न मिल सकता है. 

Amara Raja Energy

Amara Raja Energy पर शेयरखान ने खरीदारी की सलाह दी है. साथ ही प्रति शेयर टारगेट प्राइस 1967रुपये है. 6 अगस्त 2024 को शेयर का भाव 1474 पर बंद हुआ था. इस तरह करंट भाव से स्टॉक में आगे करीब 34 फीसदी का तगड़ा रिटर्न मिल सकता है. 

V2 Retail  

V2 Retail पर शेयरखान ने खरीदारी की सलाह दी है. साथ ही प्रति शेयर टारगेट प्राइस 1250 रुपये है. 6 अगस्त 2024 को शेयर का भाव 910 पर बंद हुआ था. इस तरह करंट भाव से स्टॉक में आगे करीब 37 फीसदी का तगड़ा रिटर्न मिल सकता है. 

Britannia Industries 

Britannia Industries पर शेयरखान ने खरीदारी की सलाह दी है. साथ ही प्रति शेयर टारगेट प्राइस 6570 रुपये है. 6 अगस्त 2024 को शेयर का भाव 5858 पर बंद हुआ था. इस तरह करंट भाव से स्टॉक में आगे करीब 12 फीसदी का तगड़ा रिटर्न मिल सकता है. 

NAM India 

NAM India पर शेयरखान ने खरीदारी की सलाह दी है. साथ ही प्रति शेयर टारगेट प्राइस 750 रुपये है. 6 अगस्त 2024 को शेयर का भाव 602 पर बंद हुआ था. इस तरह करंट भाव से स्टॉक में आगे करीब 25 फीसदी का तगड़ा रिटर्न मिल सकता है. 

 

(डिस्‍क्‍लेमर: यहां शेयर बाजार में निवेश की सलाह ब्रोकरेज ने दी है. ये जी बिजनेस के विचार नहीं हैं. निवेश से पहले अपने एडवाइजर से परामर्श कर लें.)