Sharekhan 5 Top Stocks to Buy: बाजार में जारी रिकॉर्ड रैली के बीच क्वॉलिटी शेयरों में पैसा बनाने का मौका है. दमदार फंडामेंटल वाले कई ऐसे शेयर हैं, जो निवेशकों को लंबी अवधि में अच्छा रिटर्न दे सकते हैं. मार्केट सेंटीमेंट्स और खबरों के दम पर बाजार में निवेश के लिए अच्छे शेयर चुनने का अवसर बनता है. 

COMMERCIAL BREAK
SCROLL TO CONTINUE READING

ब्रोकरेज हाउस शेयरखान  (Sharekhan) ने दमदार फंडामेंटल वाले 5 क्वॉलिटी स्‍टॉक्‍स में अगले 1 साल के नजरिए से BUY की सलाह दी है. इन शेयरों में Amara Raja Energy, Isgec Heavy, HDFC Bank, TCS, JK Lakshmi शामिल हैं. ये स्टॉक्स 26 फीसदी तक का शानदार रिटर्न दे सकते हैं. 

Amara Raja Energy

Sharekhan ने Amara Raja Energy में 12 महीने से ज्यादा के टाइमफ्रेम के साथ BUY की सलाह दी है. प्रति शेयर टारगेट प्राइस 1967 रुपये दिया है. 26 जून 2024 को शेयर का भाव 1665 रुपये था. इस तरह, मौजूदा भाव से स्टॉक आगे 18% रिटर्न मिल सकता है. 

Isgec Heavy

Sharekhan ने Isgec Heavy में 12 महीने से ज्यादा के टाइमफ्रेम के साथ BUY की सलाह दी है. प्रति शेयर टारगेट प्राइस 1504 रुपये दिया है. 26 जून 2024 को शेयर का भाव 1255 रुपये था. इस तरह, मौजूदा भाव से स्टॉक आगे 20% रिटर्न मिल सकता है. 

HDFC Bank

Sharekhan ने HDFC Bank में 12 महीने से ज्यादा के टाइमफ्रेम के साथ BUY की सलाह दी है. प्रति शेयर टारगेट प्राइस 1900 रुपये दिया है. 26 जून 2024 को शेयर का भाव 1693 रुपये था. इस तरह, मौजूदा भाव से स्टॉक आगे 12% रिटर्न मिल सकता है. 

TCS

Sharekhan ने TCS में 12 महीने से ज्यादा के टाइमफ्रेम के साथ BUY की सलाह दी है. प्रति शेयर टारगेट प्राइस 4750 रुपये दिया है. 26 जून 2024 को शेयर का भाव 3853 रुपये था. इस तरह, मौजूदा भाव से स्टॉक आगे 23% रिटर्न मिल सकता है. 

JK Lakshmi 

Sharekhan ने JK Lakshmi में 12 महीने से ज्यादा के टाइमफ्रेम के साथ BUY की सलाह दी है. प्रति शेयर टारगेट प्राइस 1100 रुपये दिया है. 26 जून 2024 को शेयर का भाव 869 रुपये था. इस तरह, मौजूदा भाव से स्टॉक आगे 26% रिटर्न मिल सकता है. 

 

(डिस्‍क्‍लेमर: यहां स्‍टॉक्‍स में निवेश की सलाह ब्रोकरेज हाउस द्वारा दी गई है. ये जी बिजनेस के विचार नहीं हैं. निवेश से पहले अपने एडवाइजर से परामर्श कर लें.)