Stocks to buy: शेयरखान ने इन 2 सरकारी और 2 प्राइवेट बैंकों को चुना, रिजल्ट आने से पहले कमाई का मौका
ब्रोकरेज फर्म शेयरखान ने SBI, बैंक ऑफ बड़ौदा, HDFC बैंक और एक्सिस बैंक में खरीदारी की सलाह दी है. ब्रोकरेज का मानना है कि दूसरी तिमाही में बैंकिंग सेक्टर की कमाई में सालाना आधार पर 25 फीसदी और नेट इंट्रेस्ट इनकम में 13 फीसदी की तेजी संभव है.
Stocks to buy: टाटा कंसल्टेंसी सर्विसेज के रिजल्ट के साथ ही सितंबर तिमाही के लिए नतीजों की शुरुआत हो चुकी है. ब्रोकरेज फर्म Sharekhan का मानना है कि बैंकिंग सेक्टर दूसरी तिमाही में अच्छा प्रदर्शन दिखा सकते हैं. लोन ग्रोथ अच्छा रहा है. इसके अलावा मार्जिन में भी सुधार आया है. एडवांस के मामले में बड़े बैंकों का प्रदर्शन ज्यादा मजबूत दिख रहा है. नेट इंट्रेस्ट इनकम की बात करें इसमें 13 फीसदी की सालाना तेजी आ सकती है. कमाई में सालाना आधार पर 25 फीसदी का ग्रोथ दिख सकता है. कुल मिलाकर सेक्टर के लिए ब्रोकरेज का व्यू पॉजिटिव है. ब्रोकरेज ने पब्लिक सेक्टर बैंकों में SBI और बैंक ऑफ बड़ौदा को चुना है. इसके अलावा लार्ज प्राइवेट बैंक में एक्सिस बैंक और कोटक महिंद्रा बैंक को चुना गया है.
SBI के लिए टार्गेट प्राइस
पब्लिक सेक्टर बैंक SBI में खरीदारी की सलाह है और इसके लिए टार्गेट प्राइस 680 रुपए का है. इस समय यह शयेर 530 रुपए के स्तर पर ट्रेड कर रहा है. प्रभूदास लीलाधर ने भी इस शेयर के लिए टार्गेट प्राइस 650 रुपए का रखा है. ICICI डायरेक्ट ने इसके लिए 650 रुपए का टार्गेट प्राइस रखा है.
BoB के लिए टार्गेट प्राइस
बैंक ऑफ बड़ौदा के लिए टार्गेट प्राइस 165 रुपए का रखा गया है. इस समय यह शेयर 130 रुपए के स्तर पर है. LKP Securities ने इसके लिए टार्गेट प्राइस 202 रुपए का रखा है. इस साल इस शेयर में अब तक 60 फीसदी की तेजी आई है.
Axis Bank के लिए टार्गेट प्राइस
प्राइवेट सेक्टर में पहला नाम Axis Bank का है. इसके लिए टार्गेट प्राइस 940 रुपए का है. इस समय यह शेयर 790 रुपए के स्तर पर ट्रेड कर रहा है. 52 सप्ताह का उच्चतम स्तर 867 रुपए है. ICICI Direct ने इसके लिए टार्गेट प्राइस 970 रुपए का रखा है.
HDFC Bank के लिए टार्गेट प्राइस
लिस्ट में चौथा और आखिरी नाम HDFC Bank का है. इसके लिए टार्गेट प्राइस 1800 रुपए का रखा गया है. इस समय यह शेयर 1408 रुपए के स्तर पर है. एमके ग्लोबल ने भी इस शेयर के लिए टार्गेट प्राइस 1800 रुपए का रखा है. Prabhudas Lilladhar ने भी इस शेयर के लिए टार्गेट प्राइस 1800 रुपए का रखा है.