₹100 से कम के कंस्ट्रक्शन स्टॉक में होगी मोटी कमाई! 1 साल में मिल सकता है 25% रिटर्न, देखें TGT
Stocks to buy: नतीजों के बाद ब्रोकरेज हाउस नुवामा वेल्थ मैनेजमेंट (Nuvama Wealth) ने स्टॉक पर खरीदारी की सलाह दी है. ब्रोकरेज का कहना है कि तिमाही के दौरान कंपनी का एग्जीक्यूशन बेहतर हुआ है. बीते 6 महीने में स्टॉक में 42 फीसदी से ज्यादा का उछाल आ चुका है.
Stocks to buy: कंस्ट्रक्शन सेक्टर की दिग्गज कंपनी नागार्जुन कंस्ट्रक्शन कंपनी (NCC) का शेयर शुक्रवार (10 फरवरी) को उतार-चढ़ाव के बीच हरे निशान में बंद हुआ. कंपनी ने 8 फरवरी को अपनी तीसरी तिमाही (Q3FY23) के नतीजे जारी किए. कंपनी का मुनाफा 106 फीसदी और इनकम में 28 फीसदी (YoY) से ज्यादा की बढ़ोतरी हुई है. नतीजों के बाद ब्रोकरेज हाउस नुवामा वेल्थ मैनेजमेंट (Nuvama Wealth) ने स्टॉक पर खरीदारी की सलाह दी है. ब्रोकरेज का कहना है कि तिमाही के दौरान कंपनी का एग्जीक्यूशन बेहतर हुआ है. बीते 6 महीने में स्टॉक में 42 फीसदी से ज्यादा का उछाल आ चुका है.
NCC: 1 साल में 25% का रिटर्न!
नुवामा वेल्थ ने नतीजों के बाद NCC पर खरीदारी की राय बरकरार रखी है. साथ ही 12 महीने के नजरिए से 116 रुपये का लक्ष्य रखा है. 10 फरवरी 2023 को शेयर का भाव 93.50 पर बंद हुआ था. इस तरह मौजूदा भाव से स्टॉक में आगे करीब 25 फीसदी का रिटर्न देखने को मिल सकता है. बीते 6 महीने में स्टॉक में 42 फीसदी से ज्यादा का उछाल है. जबकि, 1 साल का रिटर्न 32 फीसदी से ज्यादा रहा है.
NCC: कैसे रहे Q3 नतीजे
NCC को अक्टूबर-दिसंबर 2023 तिमाही में 3903.73 करोड़ रुपये की कंसॉलिडेटेड इनकम हुई है. यह पिछली तिमाही के 3405 करोड़ रुपये की इनकम से 14.65 फीसदी ज्यादा है. जबकि पिछले साल की समान तिमाही 28.72 फीसदी ज्यादा है. दिसंबर 2021 तिमाही में कंपनी की कुल इनकम 3032.84 करोड़ रुपये थी. कंपनी का नेट प्रॉफिट 106.36 फीसदी बढ़कर 157.70 करोड़ रुपये हो गया. जो पिछले साल की समान तिमाही में 76.42 करोड़ रुपये था.
NCC: क्या है ब्रोकरेज की राय
ब्रोकरेज हाउस नुवामा वेल्थ का कहना है कि नागार्जुन कंस्ट्रक्शन (NCC) की Q3FY23 टॉप लाइन 3300 करोड़ रहा. सालाना आधार पर 23 फीसदी का इजाफा हुआ है. EBITDA मार्जिन में करीब 30 बेसिस प्वाइंट (YoY) गिरावट आई है. अन्य इनकम बढ़ने से एडजस्टेड नेट प्रॉफिट की ग्रोथ 35 फीसदी (YoY) रही है. तिमाही के आखिर में NCC की 41900 करोड़ रुपये की ऑर्डर बुक रही. नेट वर्किंग कैपिटल सायकल दिसंबर 2022 तिमाही में सुधरकर 149 दिन हुआ है, जोकि सितंबर तिमाही में 156 दिन था. आंध्र सरकार से लगातार पेमेंट फ्लो बना हुआ है.
(डिस्क्लेमर: यहां स्टॉक्स में निवेश की सलाह ब्रोकरेज हाउस द्वारा दी गई है. ये जी बिजनेस के विचार नहीं हैं. निवेश से पहले अपने एडवाइजर से परामर्श कर लें.)
Zee Business Hindi Live TV यहां देखें