Stocks to Buy: शेयर बाजार में लगातार चौते दिन बिकवाली है. बाजार में नरमी से प्रमुख इंडेक्स भी काफी टूट गए हैं. लेकिन खबरों और नतीजों के दम पर चुनिंदा स्टॉक्स फोकस में है. ऐसा ही एक शेयर Prestige Estates का है, जिस पर ग्लोबल ब्रोकरेज हाउस CLSA के साथ-साथ घरेलू ब्रोकरेज हाउस मोतीलाल ओसवाल फाइनेंशियल सर्विसेज ने भी खरीदारी की राय दी है. क्योंकि Q4 में कंपनी का प्रदर्शन शानदार रहा. ब्रोकरेज रिपोर्ट्स के मुताबिक शेयर मौजूदा स्तरों से करीब 25% की उछाल दिखा सकता है.

CLSA on Prestige Estates

COMMERCIAL BREAK
SCROLL TO CONTINUE READING

ग्लोबल ब्रोकरेज हाउस CLSA ने प्रेस्टीज एस्टेट के शेयर पर खरीदारी की रेटिंग को बरकरार रखा है. ब्रोकरेज ने शेयर पर 566 रुपए का टारगेट दिया है. रिपोर्ट के मुताबिक कंपनी ने Q4 और FY23 में अब तक की सर्वाधिक प्री-सेल्स बुकिंग दर्ज की. साथ ही कलेक्शन का आंकड़ा भी रिकॉर्ड स्तरों पर पहुंचा. कंपनी सेक्टर की अन्य कंपनियों के मुकाबले डिस्काउंट पर ट्रेड कर रही है. खास बात यह है कि कंपनी ने FY26 के लिए प्री-सेल्स का टारगेट 25 हजार करोड़ को बरकरार रखा है. 

MOFSL on Prestige Estates

घरेलू ब्रोकरेज हाउस मोतीलाल ओसवाल फाइनेंशियल सर्विसेज ने Prestige Estates के शेयर पर खरीदारी की राय दी है. बता दें कि मार्च तिमाही में कंपनी का प्री-सेल्स आंकड़ा रिकॉर्ड 39 अरब रुपए का रहा. यह आंकड़ा तिमाही आधार पर 54% ज्यादा रहा. कंपनी Q4 के दौरान बैंगलुरु और हैदराबाद में 4 प्रोजेक्ट्स लॉन्च किए. तिमाही आधार पर कंपनी की सेल्स वॉल्यूम भी 37% बढ़ी है. ब्रोकरेज रिपोर्ट के मुताबिक FY23 में कलेक्शन का आंकड़ा भी 31% बढ़ा है. 

Prestige Estates स्टॉक का परफॉर्मेंस

Prestige Estates का शेयर NSE पर 2% की मजबूती के साथ 459.60 रुपए के भाल पर ट्रेड कर रहा है. शेयर बीते एक महीने में करीब 12% का तगड़ा रिर्न दे चुका है. हालांकि, 6 महीने की अवधि में केवल 5 फीसदी की उछाल दर्ज की. जबकि सालभर में शेयर का रिटर्न निगेटिव हो गया. जबकि 5 साल की अवधि में शेयर का रिटर्न 51 फीसदी से ज्यादा है. 

Zee Business Hindi Live TV यहां देखें

(डिस्‍क्‍लेमर: यहां स्‍टॉक्‍स में निवेश की सलाह ब्रोकरेज हाउस/एक्‍सपर्ट द्वारा दी गई है. ये जी बिजनेस के विचार नहीं हैं. निवेश से पहले अपने एडवाइजर से परामर्श कर लें.)