बाजार की तेजी में कमाई होगी दमदार; अनिल सिंघवी ने खरीदारी के लिए चुना ये स्टॉक, नोट कर लें टारगेट-स्टॉपलॉस
Stocks to Buy: मार्केट गुरु अनिल सिंघवी ने कहा कि अमेरिकी बाजारों में भरपूर तेजी है. कंसोलिडेशन के बाद घरेलू मार्केट तेजी के लिए तैयार है. इसमें मिडकैप और स्मॉलकैप स्टॉक्स में एक्शन और बढ़ेगा.
Stocks to Buy: शेयर बाजार में दमदार ग्लोबल संकेतों के चलते बुधवार को नए रिकॉर्ड बनने को तैयार है. मार्केट गुरु अनिल सिंघवी ने कहा कि अमेरिकी बाजारों में भरपूर तेजी है. कंसोलिडेशन के बाद घरेलू मार्केट तेजी के लिए तैयार है. इसमें मिडकैप और स्मॉलकैप स्टॉक्स में एक्शन और बढ़ेगा. उन्होंने खरीदारी के लिए कैश मार्केट से Varun Beverages का शेयर चुना है.
Stock of the Day: अनिल सिंघवी का पसंदीदा शेयर
मार्केट गुरु अनिल सिंघवी ने खरीदारी के लिए कैश मार्केट से Varun Beverages का शेयर चुना है. इसके लिए 1200 और 1225 रुपए का अपसाइड टारगेट दिया है. उन्होंने ट्रेड के लिए 1144 रुपए का स्टॉपलॉस दिया है. बता दें कि मंगलवार को शेयर BSE पर 1172 रुपए के लेवल पर बंद हुआ था.
बेवरेज स्टॉक पर CLSA भी बुलिश है. ग्लोबल ब्रोकरेज ने शेयर पर रेटिंग बढ़ाकर खरीदारी कर दिया है. साथ ही शेयर पर 1419 रुपए का अपसाइड टारगेट दिया है, जोकि पहले 1070 रुपए का था.
शेयर से जुड़ी अहम खबर
Varun Beverages का शेयर आज इसलिए फोकस में रहने वाला है, क्योंकि कंपनी The Beverage Company (Proprietary) Limited और सब्सिडरीज़ का अधिग्रहण करेगी. The Beverage Company (Proprietary) Limited नॉन अल्कोहलिक बेवरेजेज की मैन्युफैक्चरिंग, डिस्ट्रीब्यूशन कारोबार से जुड़ी है. इस अधिग्रहण के लिए 1320 करोड़ रुपए की एंटरप्राइज वैल्यू पर ट्रांजेक्शन होगा. अधिग्रहण कैश पेमेंट के जरिये होगा. सौदा 31 जुलाई 2024 तक पूरा होगा. इस अधिग्रहण के चलते कंपनी अफ्रीका में फुटप्रिंट बढ़ा पाएगी.