Stock Of The Day: शेयर बाजार में कमजोर ग्लोबल संकेतों के चलते नरमी देखने को मिल सकती है. इंडेक्स लाल निशान में खुल सकते हैं. बाजार की हलचल में नतीजों के चलते स्टॉक एक्शन देखने को मिल सकता है. मार्केट गुरु अनिल सिंघवी ने आज स्टॉक ऑफ द डे में 4 शेयरों को पिक किया है. इन शेयरों में Eclerx Services, Subros, BEML और AB Fashion शामिल हैं. 

COMMERCIAL BREAK
SCROLL TO CONTINUE READING

कैश मार्केट में खरीदें ये स्टॉक

मार्केट गुरु अनिल सिंघवी ने कैश मार्केट से Eclerx Services को पिक किया है. शेयर को 2000 रुपए के स्टॉपलॉस के साथ खरीदें. शेयर पर 2095, 2125 और 2150 रुपए का अपसाइड टारगेट दिया है. उन्होंने कहा कि कंपनी ने सितंबर तिमाही में हर पैमाने पर दमदार नतीजे पेश किए. इसमें मार्जिन ने सरप्राइज किया, जोकि Q2 24.2% रहा. 

दमदार नतीजों का दिखेगा असर

उन्होंने खरीदारी के लिए Subros को भी पिक किया है. शेयर को  390 रुपए के स्टॉपलॉस के साथ खरीदें.  उन्होंने शेयर पर 402, 408 और 415 रुपए का अपसाइड टारगेट दिया है. अनिल सिंघवी ने कहा कि कंपनी ने हर पैमाने पर अच्छे नतीजे जारी किए. कुल आय का आंकड़ा अब तक का सबसे अच्छा रहा. मार्जिन 9 तिमाहियों बाद सुधरकर 8.6% हुई है. 

BEML में करें खरीदारी

अनिल सिंघवी ने कहा कि BEML खरीदें. शेयर को 2070 रुपए का स्टॉपलॉस लगाएं. शेयर पर 2125, 2140 और 2160 रुपए का टारगेट दिया है. कंपनी ने सितंबर तिमाही में शानदार प्रदर्शन किया है. ऑर्डरबुक 12,743 करोड़ रुपए का हो गया है. 

बिकवाली के लिए ये स्टॉक चुना

वायदा बाजार में AB Fashion Fut में बिकवाली की राय दी है. शेयर को 219 रुपए का स्टॉपलॉस लगाएं. शेयर नीचे 209, 206 रुपए का डाउनसाइड टारगेट दिया है. फेस्टिव सीजन में शिफ्ट के चलते कमजोर नतीजे जारी किए. शेयर में लगातार अंडरपरफॉर्म कर रहा है.