Stocks to BUY: अगर आप शॉर्ट टर्म के निवेशक हैं और बाजार में कुछ महीनों के लिए निवेश की योजना बना रहे हैं तो ब्रोकरेज ने हेल्थकेयर स्टॉक नारायण हृदयालय (Narayana Hrudayalaya) को आपके लिए चुना है. यह शेयर इस हफ्ते 1217 रुपए पर बंद हुआ. इस स्टॉक में 2-3 महीने के लिए निवेश की सलाह है. यह लोगों को इकोनॉमिकल हेल्थकेयर सर्विस देती है. इसके सुपर स्पेशिएलिटी और मल्टी स्पेशिएलिटी अस्पताल भी हैं.

Narayana Hrudayalaya Share Price Target

COMMERCIAL BREAK
SCROLL TO CONTINUE READING

IDBI कैपिटल ने इस हेल्थकेयर स्टॉक को शॉर्ट टर्म निवेशकों के लिए चुना है. यह शेयर 1217 रुपए के स्तर पर है. ब्रोकरेज ने  1215- 1200 रुपए के रेंज में खरीदारी की सलाह दी है. अगले 2-3 महीने के लिहाज से 1350 रुपए का टारगेट और 1139 रुपए का स्टॉपलॉस दिया है.

ब्रोकरेज ने क्यों दी खरीदारी की सलाह?

अपनी रिपोर्ट में ब्रोकरेज ने कहा कि इस स्टॉक ने 1150 रुपए के स्तर पर मजबूत सपोर्ट बनाया है. सपोर्ट लेवल से यह बाउंस किया है. 1150–1210 रुपए का रेंज कंसोलिडेशन का है. इस स्टॉक ने वॉल्यूम के साथ ब्रेक-आउट दिया है. विकली और मंथली चार्ट का सेट-अप नियर टर्म में बुलिश ट्रेंड को दिखा रहा है. टेक्निकल स्ट्रक्चर पॉजिटिव दिख रहा है.

Narayana Hrudayalaya Share Price History

Narayana Hrudayalaya Share 1217 रुपए के स्तर पर बंद हुआ. 52  वीक का हाई 1314 रुपए का है जो इसका ऑल टाइम हाई भी है. 52 वीक का लो 705 रुपए का  है. कंपनी का मार्केट कैप 24900 करोड़ रुपए है. इस हफ्ते शेयर में 1.3 फीसदी की तेजी रही. एक महीने का रिटर्न फ्लैट रहा. तीन महीने में इस स्टॉक ने 12 फीसदी और एक साल में 68 फीसदी का रिटर्न दिया है.

(डिस्‍क्‍लेमर: यहां स्‍टॉक्‍स में निवेश की सलाह ब्रोकरेज हाउस द्वारा दी गई है. ये जी बिजनेस के विचार नहीं हैं. निवेश से पहले अपने एडवाइजर से परामर्श कर लें.)