कूरियर सर्विस कंपनी Blue Dart Express में आज जबरदस्त एक्शन दिखा. 7.2 फीसदी की तेजी के साथ यह स्टॉक 7227 रुपए के स्तर पर बंद हुआ.  ब्रोकरेज फर्म मोतीलाल ओसवाल ने इस स्टॉक को लेकर रेटिंग अपग्रेड किया है. ब्रोकरेज ने इस स्टॉक के लिए न्यूट्रल से रेटिंग अपग्रेड कर BUY की सलाह दी है. 8040 रुपए का टारगेट दिया गया है. आज के क्लोजिंग के मुकाबले यह  11 फीसदी से ज्यादा है. वहीं, 20 जून के क्लोजिंग के मुकाबले यह करीब 20 फीसदी ज्यादा है.

सस्ते जेट फ्यूल का मिलेगा फायदा

COMMERCIAL BREAK
SCROLL TO CONTINUE READING

मोतीलाल ओसवाल की रिपोर्ट में कहा गया है कि ATF यानी जेट फ्यूल की कीमत लगातार घट रही है. इसके कारण इस स्टॉक में खरीदारी का मौका बन रहा है. मार्च 2023 से ATF की कीमत करीब 22 फीसदी की गिरावट आई है. इसका फायदा कंपनी को मिल  रहा है.

40% खर्च ATF 

दरअसल, कूरियर सर्विस वाली इस कंपनी के खर्च का 40 फीसदी हिस्सा ATF होता है. ऐसे में इसके मार्जिन पर जेट फ्यूल का सीधा असर होता है. अब जब कीमत में गिरावट आई है तो जाहिर है कि मार्जिन में सुधार आएगा. कंपनी ने जेट फ्यूल की बढ़ती कीमत के कारण जनवरी 2023 में कूरियर सर्विस चार्ज में 10 फीसदी की बढ़ोतरी की थी. अब कीमत घटने के कारण मार्जिन को और मजबूती मिलेगी.

मार्जिन 3-4 फीसदी बढ़ने का अनुमान

माना जा रहा है कि  वित्त वर्ष 2023-24 की दूसरी छमाही में कंपनी का मार्जिन बढ़कर 13-14 फीसदी पर पहुंच सकता है. फिलहाल यह 10-11 फीसदी के करीब है. कंपनी अपना विस्तार टियर-2, टियर-3 शहरों में कर रही है. नए एयरक्रॉफ्ट ऑर्डर किए गए हैं. इसका फायदा भी कंपनी को होगा.

एक हफ्ते में 10% उछला यह स्टॉक

स्टॉक के प्रदर्शन की बात करें तो आज 7.2 फीसदी उछलकर यह 7227 रुपए के स्तर पर बंद हुआ. 52 हफ्तों का उच्चतम स्तर 9640 रुपए है, जबकि न्यूनतम स्तर 5631 रुपए है. यह स्टॉक ऊपरी स्तर से 30 फीसदी नीचे है. ऐसे में नए निवेशकों के लिए यह अच्छा मौका है. एक हफ्ते में इस शेयर में करीब 10 फीसदी और एक महीने में करीब 20 फीसदी की तेजी आई है. तीन साल का रिटर्न 258 फीसदी है.

(डिस्‍क्‍लेमर: यहां स्‍टॉक्‍स में निवेश की सलाह ब्रोकरेज हाउस द्वारा दी गई है. ये जी बिजनेस के विचार नहीं हैं. निवेश से पहले अपने एडवाइजर से परामर्श कर लें.)

Zee Business Hindi Live TV यहां देखें