2-3 दिन के लिए खरीदें ये ऑटो स्टॉक, छुएगा ₹4300 का लेवल, ब्रोकरेज ने जताया भरोसा
Motilal Oswal Technical Pick: BSE पर शेयर हल्की मजबूती के साथ 4,127.65 रुपए के भाव पर कारोबार कर रहा है. शेयर महीनेभर में 12 फीसदी उछल चुका है. शेयर ने 6 महीने की अवधि में 32 फीसदी का रिटर्न दिया है.
Motilal Oswal Technical Pick: शेयर बाजार में जोरदार एक्शन देखने को मिल रहा है. हलचल वाले बाजार में चुनिंदा शेयर तेजी के लिए तैयार हैं. इसके लिए ब्रोकरेज फर्म मोतीलाल ओसवाल फाइनेंशियल सर्विसेज ने ऑटो सेक्टर से एक स्टॉक पिक किया है. शेयर को 2 से 3 दिन के लिए खरीदारी की राय है. ब्रोकरेज ने खरीदारी के लिए हीरो मोटोकॉर्प का शेयर चुना है.
2-3 दिन के लिए खरीदें स्टॉक
ब्रोकरेज ने टेक्निकल पिक के तौर पर Hero Moto में खरीदारी की राय दी है. शेयर पर 2 से 3 दिन के लिए 4300 रुपए का अपसाइड टारगेट दिया है. बता दें कि शेयर 9 जनवरी को 4112 रुपए के भाव पर बंद हुआ था.
सालभर में 52% चढ़ा शेयर
BSE पर शेयर हल्की मजबूती के साथ 4,127.65 रुपए के भाव पर कारोबार कर रहा है. शेयर महीनेभर में 12 फीसदी उछल चुका है. शेयर ने 6 महीने की अवधि में 32 फीसदी का रिटर्न दिया है. सालभर में शेयर 52 फीसदी से ज्यादा चढा है.
52-वीक हाई के पास शेयर
Hero Moto के शेयर ने 29 दिसंबर को 52-वीक हाई टच किया था, जो 4194.85 रुपए है. शेयर 52-वीक लो 2,246.75 रुपए है. BSE पर कुल मार्केट कैप 82,469 करोड़ रुपए है. 10 जनवरी को शेयर ने 4133 का हाई बनाया.
(डिस्क्लेमर: यहां स्टॉक्स में निवेश की सलाह ब्रोकरेज हाउस द्वारा दी गई है. ये जी बिजनेस के विचार नहीं हैं. निवेश से पहले अपने एडवाइजर से परामर्श कर लें.)