Stock to Buy: शेयर बाजार में जारी बिकवाली से निवेशकों को नुकसान हो रहा है. बाजार में गिरावट की बड़ी वजह कमजोर ग्लोबल संकेत हैं. बीते हफ्ते में बाजार के प्रमुख इंडेक्स निफ्टी और सेंसेक्स डेढ़-डेढ़ परसेंट की गिरावट के साथ अहम लेवल से नीचे आ गए. ऐसे बाजार में अगर आप अपना पोर्टफोलियो चमकाना चाहते हैं तो आपके लिए खुशखबरी है. घरेलू ब्रोकरेज हाउस मोतीलाल ओसवाल फाइनेंशियल सर्विसेज ने रियल एस्टेट सेक्टर से एक दमदार क्वालिटी वाले शेयर पर दांव लगाने की राय दी है. यह शेयर लंबी अवधि में 45% का तगड़ा रिटर्न दे सकता है.

रियल एस्टेट सेक्टर से ये शेयर पसंद

COMMERCIAL BREAK
SCROLL TO CONTINUE READING

ब्रोकरेज ने रियल एस्टेट सेक्टर में प्रेस्टीज एस्टेट के शेयर पर खरीदारी की राय दी है. शेयर पर 675 रुपए का टारगेट है, जोकि शुक्रवार को 467 रुपए के भाव पर बंद हुआ था. रिपोर्ट के मुताबिक बैंगलोर में डिमांड मोमेंटम लगातार मजबूत बना हुआ है. इससे कंपनी के लिए प्री-सेल्स ग्रोथ मोमेंटम और कैश फ्लो विजिबलिटी आगे भी बनी रहेगी.

कंपनी के पास मजबूत इंवेंट्री

प्रेस्टीज एस्टेट प्रोजेक्ट्स लिमिटेड की मौजूदा इन्वेंट्री 40000 करोड़ रुपए की है, जिसमें चालू प्रोजेक्ट्स 6500 करोड़ रुपए और आने वाले रेजिडेंशियल प्रोजेक्ट्स 33500 करोड़ रुपए शामिल हैं. हालांकि, यह केवल अगले तीस साल के लिए ही नजर आ रहा है. कंपनी बिना ज्यादा कर्ज बढ़ाए बिजनेस डेवलपमेंट खर्च और कमर्शियल कैपेक्स जरूरतों के लिए कैश फ्लो जनरेशन काफी है.  

Zee Business Hindi Live TV यहां देखें

सालभर में शेयर का प्रदर्शन सपाट

शेयर के प्रदर्शन पर नजर डालें तो इसने शेयरहोल्डर्स को 6 महीने में करीब 9% का पॉजिटिव रिटर्न मिला है. हालांकि, सालभर में सपाट ही रहा है. बल्कि निकट अवधि में शेयर टूट भी चुका है. ऐसे में ब्रोकरेज को भरोसा है कि शेयर मौजूदा स्तरों से तगड़ा रिटर्न दे सकता है. BSE पर उपलब्ध आंकड़ों के मुताबिक कंपनी का कुल मार्केट कैप 6 जनवरी को बाजार बंद होने के बाद 18,730.26 करोड़ रुपए था. 

(डिस्‍क्‍लेमर: यहां स्‍टॉक्‍स में निवेश की सलाह ब्रोकरेज हाउस/एक्‍सपर्ट द्वारा दी गई है. ये जी बिजनेस के विचार नहीं हैं. निवेश से पहले अपने एडवाइजर से परामर्श कर लें.)