Motilal Oswal Top- 5 Stocks to Buy: विदेशी बाजारों से लगातार पॉजिटिव संकेत हैं. अमेरिकी बाजारों में तेजी बनी हुई है. घरेलू स्‍तर पर देखें तो रिजल्‍ट सीजन में कई शेयर अच्‍छे नतीजों के बाद आकर्षक हुए हैं. लंबी अवधि का नजरिया है, तो चुनिंदा शेयरों में अच्‍छा पैसा बन सकता है. 

COMMERCIAL BREAK
SCROLL TO CONTINUE READING

ब्रोकरेज फर्म मोतीलाल ओसवाल (Motilal Oswal) ने लॉन्‍ग टर्म के लिए 5 दमदार स्‍टॉक्‍स में खरीदारी की सलाह दी है. इन शेयरों में Larsen and Toubro, Hero Motocorp, Voltas, Kajaria Ceramic, Gujarat Gas शामिल हैं. ये शेयर 27 फीसदी तक का तगड़ा रिटर्न दे सकते हैं. 

 

Larsen and Toubro 

Larsen and Toubro के स्‍टॉक पर Motilal Oswal ने खरीदारी की सलाह दी है. प्रति शेयर टारगेट 4,000 रुपये प्रति शेयर है. 9 मई 2024 को शेयर का भाव 3,289 रुपये पर बंद हुआ था. इस भाव से स्‍टॉक में आगे 22 फीसदी रिटर्न मिल सकता है. 

Hero Motocorp

Hero Motocorp के स्‍टॉक पर Motilal Oswal ने खरीदारी की सलाह दी है. प्रति शेयर टारगेट 5,320 रुपये प्रति शेयर है. 9 मई 2024 को शेयर का भाव 4,761 रुपये पर बंद हुआ था. इस भाव से स्‍टॉक में आगे 12 फीसदी रिटर्न मिल सकता है. 

Voltas  

Voltas के स्‍टॉक पर Motilal Oswal ने खरीदारी की सलाह दी है. प्रति शेयर टारगेट 1,590 रुपये प्रति शेयर है. 9 मई 2024 को शेयर का भाव 1,278 रुपये पर बंद हुआ था. इस भाव से स्‍टॉक में आगे 24 फीसदी रिटर्न मिल सकता है. 

Kajaria Ceramic 

Kajaria Ceramic के स्‍टॉक पर Motilal Oswal ने खरीदारी की सलाह दी है. प्रति शेयर टारगेट 1,500 रुपये प्रति शेयर है. 9 मई 2024 को शेयर का भाव 1,183 रुपये पर बंद हुआ था. इस भाव से स्‍टॉक में आगे 27 फीसदी रिटर्न मिल सकता है. 

Gujarat Gas

Gujarat Gas के स्‍टॉक पर Motilal Oswal ने खरीदारी की सलाह दी है. प्रति शेयर टारगेट 650 रुपये प्रति शेयर है. 9 मई 2024 को शेयर का भाव 532 रुपये पर बंद हुआ था. इस भाव से स्‍टॉक में आगे 22 फीसदी रिटर्न मिल सकता है. 

 

(डिस्‍क्‍लेमर: यहां स्‍टॉक्‍स में निवेश की सलाह ब्रोकरेज हाउस द्वारा दी गई है. ये जी बिजनेस के विचार नहीं हैं. निवेश से पहले अपने एडवाइजर से परामर्श कर लें.)