Stocks to Buy: शेयर बाजार में हफ्ते के पहले दिन उतार-चढ़ाव देखने को मिल रही है. इस तरह के बाजार में कमाई के लिए सॉलिट इनवेस्टमेंट स्ट्रैटेजी की जरूरत होती है. इसमें ब्रोकरेज हाउसेज मदद करते हैं. ग्लोबल ब्रोकरेज हाउस मॉर्नग स्टैनली ने आज PNB हाउसिंग फाइनेंस पर दांव लगाने की राय दी है. शेयर पर 36 फीसदी के अपसाइड का टारगेट है. यह शेयर NSE पर आज भी 3.2% ऊपर ट्रेड कर रहा है. ऐसे में अगर इस शेयर को पोर्टफोलियो में शामिल करना चाहते हैं या फिर पहले से ही पोर्टफोलियो में है, तो ब्रोकरेज की इनवेस्टमेंट स्ट्रैटेजी जान लीजिए.

Morgan Stanley on PNB Housing Finance 

COMMERCIAL BREAK
SCROLL TO CONTINUE READING

ब्रोकरेज हाउस ने शेयर पर ओवरवेट की रेटिंग को बरकरार रखा है. शेयर शुक्रवार को 513 रुपए के भाव पर बंद हुथा, लेकिन टारगेट 700 रुपए का है. यानी निवेशकों को करीब 36% का तगड़ा रिटर्न मिल सकता है. बता दें कि ब्रोकरेज के रडार पर शेयर राइट इश्यू के चलते आया है. कंपनी के बोर्ड ने 09 मार्च 2022 को राइट्स इश्यू के जरिए 2500 करोड़ रुपए के फंड जुटाने को मंजूरी दी थी.

राइट इश्यू के चलते फोकस में स्टॉक

PNB हाउसिंग फाइनेंस का राइट शेयर 13 अप्रैल, 2023 को खुलेगा और 27 अप्रैल को बंद होगा. राइट इश्यू के लिए रिकॉर्ड डेट 5 अप्रैल, 2023 है. यह मौजूदा मार्केट कैप बेस केस के आधार पर 30 फीसदी है.  ब्रोकरेज रिपोर्ट के मुताबिक FY24-25 के लिए बेस केस PAT 8 से 9 फीसदी तक बढ़ने का अनुमान है.  क्योंकि फंडिंग लागत घटने का अनुमान है. 

PNB Housing Finance स्टॉक रिटर्न

एक्सचेंज आंकड़ों के मुताबिक शेयर 5 दिनों में करीब 9% चढ़ गया है. शेयर बीते 1 महीने में करीब 10 फीसदी टूटा भी है. हालांकि, 6 महीने की अवधि में स्टॉक रिटर्न 35 फीसदी से ज्यादा का रहा. सालभर की अवधि में शेयर ने निवेशकों को 29.5 फीसदी का पॉजिटिव रिटर्न दिया है.