Midcap Stocks: इन 6 मिडकैप शेयरों पर है एक्सपर्ट्स की नजर, अच्छे रिटर्न के लिए दे सकते हैं पोर्टफोलियो में जगह
हमारे स्पेशल मिडकैप स्टॉक्स पिक में एक्सपर्ट्स आपको बताएंगे ऐसे छह शेयर, जहां निवेश करके आप शॉर्ट, लॉन्ग और पोजीशनल टर्म में पैसा बना सकते हैं. ब्रोकरेज एनालिस्ट अंबरीश बलिगा और जय ठक्कर आपको ऐसे छह मिडकैप शेयरों के विकल्प बता रहे हैं.
घरेलू शेयर बाजार में तेजी के बीच अपने पोर्टफोलियों में मिडकैप स्टॉक्स को जगह देकर आप अपना फोलियो मजबूत कर सकते हैं. अलग-अलग सेक्टरों के आउटलुक को देखते हुए आप डाइवर्स कंपनियों में पैसा लगा सकते हैं और ग्रोथ सहित कई दूसरे फैक्टर्स से आ रही तेजी का फायदा उठा सकते हैं. हमारे स्पेशल मिडकैप स्टॉक्स पिक में एक्सपर्ट्स आपको बताएंगे ऐसे छह शेयर, जहां निवेश करके आप शॉर्ट, लॉन्ग और पोजीशनल टर्म में पैसा बना सकते हैं. ब्रोकरेज एनालिस्ट अंबरीश बलिगा और जय ठक्कर आपको शॉर्ट, लॉन्ग और पोजीशनल टर्म के लिए ऐसे छह मिडकैप शेयरों के विकल्प बता रहे हैं-
1. शॉर्ट टर्म, पोजीशनल और लॉन्ग टर्म के लिए इंडिपेंडेंट मार्केट एनालिस्ट अंबरीश बलिगा ने ये 3 Midcap Stocks सुझाए हैं-
Short Term- NOCIL
रबर केमिकल के बिजनेस में नोसिल बड़ी कंपनी है. ओवरऑल टायर मार्केट में बूम हो रहा है. नोसिल का शेयर प्राइस 258 रुपये के आसपास ट्रेड कर रहा है. रेवेन्यू ग्रोथ अगले तीन साल तक 21 पर्सेंट CAGR हो सकता है. 1-3 महीने के लिए टारगेट प्राइस 280 रहेगा.
Positional Term- HealthCare Global
पोजीशनल के लिए हेल्थकेयर ग्लोबल है. यह भारत में कैंसर केयर का सबसे बड़ा नटेवर्क ऑपरेट करता है. इसका शेयर प्राइस 298 के आसपास है. 3-6 महीने के लिए टारगेट प्राइस 365 का है.
Long Term- Aptus Value
लॉन्ग टर्म के लिए चुन रहे हैं ऐप्टस वैल्यू हाउसिंग फाइनेंस को. दक्षिण के कई राज्यों में यह बड़ी मौजूदगी रखती है. सेमी-अर्बन और रूरल एरिया में काम करती है. यह रिटेल हाउसिंग फाइनेंस कंपनी है. मार्जिन इसका काफी हाई है. कुछ और राज्यों में एक्सपैंड कर रही है. इसका शेयर प्राइस 303 रुपये के आसपास है. 9-12 महीने के लिए टारगेट प्राइस 400 रुपये पर है.
2. शॉर्ट टर्म, पोजीशनल और लॉन्ग टर्म के लिए MSFL के जय ठक्कर इन Midcap Stocks पर दांव लगा रहे हैं-
Short Term- CAMS
कैम्स में अच्छा रिवर्सल देखने को मिल रहा है. आराम से एवरेज के ऊपर ट्रेड कर रहा है. वॉल्यूम एक्शन भी देखने को मिला है इसमें. 2,589 रुपये के आसपास बना हुआ है. इसका स्टॉपलॉस 2,443 पर रहेगा. 1-3 महीने के लिए टारगेट प्राइस 3,022 होगा.
Positional Term- Wockhardt
पोजीशनल के लिए Wockhardt फार्मा पसंद रहेगी. इसमें वॉल्यूम के साथ क्लियरकट ब्रेकआउट दिख रहा है. इसका शेयर प्राइस 247 रुपये के आसपास ट्रेड कर रहा है. 3-6 महीने के लिए इसका पहला टारगेट प्राइस 314 और दूसरा टारगेट प्राइस 350 रुपये होगा.
Long Term- ApolloMicroSystems
अपोलो माइक्रो का शेयर प्राइस अभी 232-234 के आसपास है. जबरदस्त टेक्निकल ब्रेकआउट दिख रहा है. दो साल से कंसॉलिडेट दिख रहा था. अभी रेंज के बाहर निकला है. 9-12 महीने के लिए टारगेट प्राइस 410 रहेगा. वहीं इसका स्टॉपलॉस 172 रुपये है.