Stock of The Day: शेयर बाजार में मिलेजुले ग्लोबल संकेतों के चलते सुस्त कारोबार है. बाजार की इस सुस्ती में कमाई का मौका है. मार्केट गुरु अनिल सिंघवी ने 4 शेयरों पर खरीदारी की राय दी है, जिसमें REC, Supreme Ind, NCC और HCL Tech शामिल है. उन्होंने इन शेयरों को इंट्राडे के लिए पिक किया है. 

MSCI में शामिल होने का मिलेगा फायदा

COMMERCIAL BREAK
SCROLL TO CONTINUE READING

अनिल सिंघवी ने कहा कि REC Fut में खरीदारी करें. शेयर को 210 रुपए के स्टॉपलॉस के साथ खरीदें.  शेयर पर 219, 223 और 227 रुपए का अपसाइड टारगेट है. बता दें कि शेयर गुरुवार को 214.90 रुपए के भाव पर बंद हुआ था. उन्होंने कहा कि MSCI में शामिल होने के चलते शेयर में बड़ी खरीदारी संभव है. अनिल सिंघवी REC की होल्डिंग कंपनी PFC पर भी बुलिश राय दी.  

मार्केट गुरु ने कैश मार्केट से Supreme Industries में खरीदारी की राय है. शेयर को 3780 रुपए के स्टॉपलॉस के साथ खरीदें. शेयर पर अपसाइड टारगेट 4000, 4075 और 4200 रुपए का है. उन्होंने कहा कि MSCI में शामिल होने के चलते बड़ी खरीदारी देखने को मिल सकती है.  

दमदार नतीजों से दौड़ेगा शेयर

अनिल सिंघवी ने कैश मार्केट से एक और शेयर NCC पर खरीदारी की सलाह दी. उन्होंने कहा कि शेयर को 154 रुपए के स्टॉपलॉस के साथ खरीदें. शेयर के लिए अपसाइड टारगेट 162 और 165 रुपए का है. उन्होंने कहा कि ऑपरेशनल लेवल पर कंपनी के नतीजे बेहद जानदार रहे. मजबूत नतीजों की वजह बेहतर एग्जिक्यूशन है.  

बड़ी डील से शेयर होगा फर्राटा

उन्होंने वायदा बाजार से HCL Tech Fut में खरीदने की सलाह दी है. शेयर को 1135 रुपए के स्टॉपलॉस के साथ खरीदें. इसके लिए अपसाइड टारगेट 1155, 1165 और 1177 रुपए का अपसाइड टारगेट है. शेयर कल 1141 रुपए के भाव पर बंद हुआ था. कंपनी Verizon Business के साथ स्ट्रैटेजिक पार्टनरशिप के चलते फोकस में है. इस डील की वैल्यू करीब 2 अरब डॉलर है.  

Zee Business Hindi Live TV यहां देखें