Stocks to buy: शेयर बाजार में गुरुवार (5 सितंबर) को तेज शुरुआत के बाद बिकवाली के दबाव में आ गया. हरे निशान में कारोबार शुरू होने के कुछ घंटों में ही बेंचमार्क इंडेक्स लाल निशान में आ गए. बाजार में जारी इस उठापटक के बीच कुछ शेयर लंबी छलांग को तैयार नजर आ रहे हैं और ब्रोकरेज हाउस उन पर बुलिश हैं. इनमें एक स्टॉक ऐप बेस्ड फूड डिलीवरी ऐप जोमैटो (Zomato)  भी है. ब्रोकरेज हाउस जेपी मॉर्गन (JP Morgan) ने जोमैटो (Zomato)  पर 'ओवरवेट' की राय दी है. यह शेयर बीते 8 महीने में ही शेयरधारकों की वेल्थ डबल कर चुका है. 

Zomato: ₹340 तक जाएगा भाव 

COMMERCIAL BREAK
SCROLL TO CONTINUE READING

जेपी मॉर्गन ने जोमैटो पर overweight की राय बरकरार रखी है. टारगेट 208 से बढ़ाकर 340 किया है. 5 सितंबर 2024 को शेयर 4.94 फीसदी उछलकर 255 पर बंद हुआ. इस तरह करंट भाव से स्टॉक आगे करीब 34 फीसदी का दमदार रिटर्न दे सकता है. बीते एक साल में शेयर 160 फीसदी और 2024 में अबतक यानी बीते 8 महीने में 105 फीसदी रिटर्न अपने शेयरधारकों को दे चुका है. जोमैटो का 52 वीक हाई 280 और लो 96.47 है. कंपनी का मार्केट कैप 2.25 लाख करोड़ से पार है. 

Zomato: क्या है जेपी मॉर्गन की कमेंट्री 

जेपी मॉर्गन का कहना है कि ग्रोथ स्टोरी दमदार है. रिटेल कंज्यूमर तेजी से बढ़ रहे हैं. कंपनी का सुविधा और सलेक्शन के जरिए ट्रांसफॉर्मेशन कर रही है. क्विक कॉमर्स पर फोकस है. NCR में मिली सफलता के बाद कंपनी सभी मेट्रो में विस्तार कर रही है. इससे चैनल मार्जिन और एड स्पेंडिंग से मोनेटाइजेशन में मदद मिलेगी. डाइिनंग के साथ नए टिकटिंग बिजनेस के जरिए कंपनी बिजनेस को लगातार बड़ा कर रही है. 

 

(डिस्क्लेमर: यहां शेयर में निवेश की सलाह ब्रोकरेज ने दी है. ये जी बिजनेस के विचार नहीं हैं. निवेश से पहले अपने एडवाइजर से परामर्श कर लें.)