Zomato share price: शेयर बाजार में जोरदार एक्शन देखने को मिल रहा है. बाजार में मंगलवार को लगातार 7वें दिन तेजी है. इसमें खबरों के दम पर स्टॉक एक्शन देखने को मिल रहा है. ऐसा ही एक शेयर जोमैटा का शेयर है, जो आज भी हल्की मजबूती है. ग्लोबल ब्रोकरेज हाउस जेफरीज ने शेयर पर बुलिश रेटिंग दी है. शेयर पर 85% का अपसाइड टारगेट दिया है. ऑनलाइन डिलीवरी कंपनी का शेयर 52-वीक हाई से करीब 38% नीचे ट्रेड कर रहा है. 

₹100 तक जाएगा Zomato का शेयर

COMMERCIAL BREAK
SCROLL TO CONTINUE READING

Jefferies ने शेयर पर खरीदारी की राय है. साथ ही 100 रुपए का अपसाइड टारगेट दिया है. ब्रोकरेज रिपोर्ट के मुताबिक कंपनी के निवेशक एडजस्टेड EBITDA से नाराज हैं. साथ ही ESOP कॉस्ट का 85% हिस्सा CEO के लिए है, जिससे निवेशक नाराज हैं. हालांकि, ESOP कॉस्ट CEO के IPO से पहले का है. फिलहाल मौजूदा ESOP घट रहा है, जो कि स्टॉक के लिए पॉजिटिव है. रिपोर्ट के मुताबिक अगर आदे ESOP के जरूरत पड़ी तो इसके लिए 75% शेयरहोल्डर और निवेशकों की मंजूरी जाहिए होगी.

लंबी अवधि में शेयर ने किया निराश

शेयर बाजार में तेजी के बावजूद Zomato का शेयर कमजोरी के साथ ट्रेड कर रहा है. हालांकि, निवेशकों को शेयर ने महीनेभर की अवधि में करीब 4 फीसदी का पॉजिटिव रिटर्न मिला है. लेकिन लंबी अवधि में शेयर का प्रदर्शन निराशाजानक रहा. 6 महीने में शेयर 16 फीसदी और 1 साल की अवधि में शेयर करीब 31 फीसदी टूट गया है. हालांकि, ब्रोकरेज हाउस की माने तो शेयर दौड़ने को तैयार है.

बाजार की तेजी में टूटा शेयर

BSE पर जोमैटो का शेयर करीब आधे फीसदी की कमजोरी के साथ 53.76 रुपए के बाव पर ट्रेड कर रहा है. शेयर का 52-वीक हाई 88.20 रुपए है. एक्सचेंज आंकड़ों के मुताबिक कंपनी का कुल मार्केट कैप 45,983 करोड़ रुपए से ज्यादा है. शेयर बाजार में मंगलवार को जोरदार तेजी है. BSE सेंसेक्स 288 अंकों की मजबूती के साथ 60134 पर ट्रे़ड कर रहा है. बाजार की इस तेजी में बैंकिंग खासकर PSU बैंक स्टॉक्स में जोरदार खरीदारी है. वहीं IT स्टॉक्स में बिकवाली देखने को मिल रही है. 

Zee Business Hindi Live TV यहां देखें

(डिस्‍क्‍लेमर: यहां स्‍टॉक्‍स में निवेश की सलाह ब्रोकरेज हाउस/एक्‍सपर्ट द्वारा दी गई है. ये जी बिजनेस के विचार नहीं हैं. निवेश से पहले अपने एडवाइजर से परामर्श कर लें.)