₹335 का लेवल टच करेगा ये मल्टीबैगर, ब्रोकरेज की सलाह- खरीद लें; बनेगा तगड़ा मुनाफा
Stocks to buy: ब्रोकरेज हाउस जेफरीज (Jefferies) ने जोमैटो (Zomato) पर खरीदारी की सलाह दी है. यह शेयर 2024 में अबतक 110 फीसदी रिटर्न दे चुका है.
Stocks to buy: भारतीय शेयर बाजार में सोमवार (9 सितंबर) को कमजोर शुरुआत हुई. थोड़ी देर के कारोबारी सेशन में अच्छी रिकवरी देखने को मिली है. बाजार में जारी इस उठापटक के बीच कुछ शेयर लंबी छलांग को तैयार नजर आ रहे हैं और ब्रोकरेज हाउस उन पर बुलिश हैं. इनमें एक स्टॉक ऐप बेस्ड फूड डिलीवरी ऐप जोमैटो (Zomato) भी है. ब्रोकरेज हाउस जेफरीज (Jefferies) ने जोमैटो (Zomato) पर खरीदारी की सलाह दी है. यह शेयर 2024 में अबतक 110 फीसदी रिटर्न दे चुका है.
Zomato: ₹335 तक जाएगा भाव
जेफरीज ने जोमैटो पर Buy की राय बरकरार रखी है. टारगेट 335 किया है. 7 सितंबर 2024 को शेयर 260 फीसदी पर बंद हुआ. इस तरह करंट भाव से स्टॉक आगे करीब 29 फीसदी का दमदार रिटर्न दे सकता है. सोमवार को गिरावट में भी स्टॉक में सपाट शुरुआत हुई और शेयर हरे निशान में आ गया.
बीते एक साल में शेयर 160 फीसदी और 2024 में अबतक यानी बीते 8 महीने में 110 फीसदी रिटर्न अपने शेयरधारकों को दे चुका है. जोमैटो का 52 वीक हाई 280 और लो 96.47 है. कंपनी का मार्केट कैप 2.31 लाख करोड़ से पार है.
Zomato: क्या है जेफरीज की कमेंट्री
जेफरीज का कहना है, फूड डिलिवरी में कई नए-नए इनीशिएटिव्स लिए हैं, जिससे फ्रेंचाइजी मजबूत होंगी. FY24-27य के दौरान डिलिवरी रेवेन्यू में 20% CAGR की उम्मीद है. ब्रोकरेज ने बेस केस टारगेट 31 फीसदी बढ़ाकर 335 किया है.
(डिस्क्लेमर: यहां शेयर में निवेश की सलाह ब्रोकरेज ने दी है. ये जी बिजनेस के विचार नहीं हैं. निवेश से पहले अपने एडवाइजर से परामर्श कर लें.)