भारी गिरावट में भी बनेगा पैसा! तुरंत खरीद लें ये 5 इंट्राडे स्टॉक्स, नोट कर लें टारगेट प्राइस और स्टॉप लॉस
ये स्टॉक्स इंट्राडे के लिहाज से खरीदने हैं और यहां दांव लगाना है. बता दें कि बजट के बाद भी शेयर बाजार से कमाई करनी है तो इन शेयरों को पोर्टफोलियो में शामिल कर सकते हैं.
इंट्राडे में दमदार खरीदारी करनी है तो पोर्टफोलियो में ऐसे स्टॉक्स को रखें, जो दमदार कमाई कराएं. मोटी कमाई के लिए मार्केट एक्सपर्ट की राय में खरीदारी कर सकते हैं. मार्केट एक्सपर्ट ने अनिल सिंघवी के साथ पैनल साझा करते हुए कुछ दमदार स्टॉक्स को खरीदारी के लिए चुना है. ये स्टॉक्स इंट्राडे के लिहाज से खरीदने हैं और यहां दांव लगाना है. बता दें कि बजट के बाद भी शेयर बाजार से कमाई करनी है तो इन शेयरों को पोर्टफोलियो में शामिल कर सकते हैं. मार्केट एक्सपर्ट ने इन शेयरों पर टारगेट प्राइस और स्टॉप लॉस की भी जानकारी दी है.
इंट्राडे के लिए खरीदें ये शेयर
1. विकास सेठी की राय
Tata Motors Fut - Buy
TRENDING NOW
बैटरी बनाने वाली कंपनियों के शेयरों पर रखें, भारत में लिथियम-आयन बैटरी की मांग FY30 बढ़कर तक 127 GWh हो जाएगी
Q2 Results: दिग्गज फार्मा कंपनी का 10% बढ़ा नेट प्रॉफिट, रेवेन्यू में भी दमदार उछाल, सालभर में दिया 104.81% रिटर्न
8th Pay Commission: केंद्रीय कर्मचारियों के लिए गुड न्यूज! मिल सकता है 2.86 फिटमेंट फैक्टर; जानें कितनी बढ़ेगी सैलरी
Target - 1050
Stop Loss - 1010
PG Electroplast - Buy
Target - 430
Stop Loss - 390
2. सुमीत बगडिया ने चुना ये शेयर
JSW Steel Fut - Buy
Target - 865/855
Stop Loss - 895
3. सुदीप शाह की पसंद
UPL Ltd Fut - Buy
Target - 520
Stop Loss - 545
MCX - Buy
Target - 4150/4200
Stop Loss - 4010
(डिस्क्लेमर: यहां स्टॉक्स में निवेश की सलाह मार्केट एक्सपर्ट द्वारा दी गई है. ये जी बिजनेस के विचार नहीं हैं. निवेश से पहले अपने एडवाइजर से परामर्श कर लें.)
09:24 AM IST