Stocks to Buy: शेयर बाजार में लगातार दूसरे दिन मजबूती देखने को मिली. सेंसेक्स और निफ्टी हल्की मजबूती रही. बाजार की इस तेजी में एक्सपर्ट ने दो शेयरों पर खरीदारी की राय दी है. ये शेयर शॉर्ट टर्म में मोटी कमाई करा सकते हैं. सेठी फिनमार्ट के विकास सेठी ने टाटा ग्रुप कंपनी Nelco और Latent View Analytics पर बुलिश नजरिया दिया है. इन दोनों शेयरों पर एक्सपर्ट क्यों हैं? बुलिश चलिए जानते हैं...

कंपनी का जबरदस्त क्लाइंट लिस्ट

COMMERCIAL BREAK
SCROLL TO CONTINUE READING

विकास सेठी ने Latent View Analytics के शेयर पर खरीदारी की राय दी है. शेयर फिलहाल 365 रुपए के पास ट्रेड कर रहा है. यह कंपनी डेटा इंजीनियरिंग, डेटा कंसल्टेंट और डेटा एनलिसिस के कारोबार में है. भारत में इस तरह कुछ ही कंपनियां हैं. कंपनी का कारोबार रिटेल, BFSI और टेक्नोलॉजी सेगमेंट में है. दुनियाभर में कंपनी की 30 क्लाइंट्स है, जोकि फॉर्च्युन 500 कंपनियों में शामिल है.

दिसंबर तिमाही में जोरदार प्रदर्शन

कंपनी ने दिसंबर तिमाही में दमदार नतीजे पेश किए. मुनाफा 37 करोड़ रुपए रहा, जोकि सालभर पहले की समान तिमाही में 21 करोड़ रुपए रहा था. तिमाही आधार पर भी मुनाफे में बढ़ोतरी दर्ज की गई है. उन्होंने कहा कि कंपनी का IPO भारत में अब तक का सबसे ज्यादा सब्सक्राइब होने वाला पब्लिक इश्यू है. शेयर अपने हाई काफी टूट चुका है. ऐसे में शेयर पर खरीदारी करने की सलाह है. शेयर पर शॉर्ट टर्म के लिए 385 रुपए का टारगेट और 360 रुपए का स्टॉप लॉस है.

इन सेक्टर्स में है Nelco का कारोबार

विकास सेठी ने दूसरा शेयर टाटा ग्रुप की कंपनी Nelco है. सैटेलाइज्ड बेस्ड नेटवर्क एंड कम्युनिकेशन सॉल्युशंस सर्विस प्रोवाइड कराती है. डिफेंस सेक्टर के साथ-साथ बैंक एटीएम और बैंक ब्रांचेज को कनेक्ट करने का भी कारोबार करती है. ऑयल एंड गैस सेक्टर के लिए सॉल्युशंस प्रोवाइड करती है. हाल ही में कंपनी में विदेशी कंपनी इंटलसेट के साथ फ्लाइट में इंटरनेट सर्विस प्रोवाइड करने के लिए करार किया है.

टाटा ग्रुप की कंपनी पर खरीदारी की राय

Nelco में 50%  हिस्सेदारी टाटा पावर की है. कंपनी के फंडामेंटल भी काफी अच्छे हैं. जबरदस्त ऑर्डरबुक है. साथ ही साथ सरकारी नीतियों का भी कंपनी को फायदा मिलेगा. ऐसे में शेयर पर खरीदारी की राय है. शेयर पर शॉर्ट टर्म के लिए 640 रुपए का टारगेट और 605 रुपए का स्टॉप लॉस है.