Stocks to buy: सितंबर तिमाही का रिजल्ट आखिरी चरण में है. रिजल्ट के आधार पर सभी स्टॉक के आउटलुक और टारगेट प्राइस को रिवाइज किया गया है. कुछ स्टॉक्स के टारगेट बढ़ाए गए हैं तो कुछ स्टॉक्स के टारगेट घटाए भी गए हैं. कुछ स्टॉक्स में खरीदारी की सलाह है तो कुछ स्टॉक्स में बिकवाली का सुझाव दिया गया है. अगर आप शॉर्ट टर्म के निवेशक हैं और अपने लिए सही स्टॉक की तलाश कर रहे हैं तो ब्रोकरेज फर्म ICICI Direct ने 3 महीने के लिए तीन शेयरों में निवेश की सलाह दी है. ये शेयर आपको अच्छा रिटर्न दे सकते हैं. आइए इन स्टॉक्स के नाम, टारगेट प्राइस और स्टॉपलॉस को जानते हैं.

Hindustan Aeronautics TGT

COMMERCIAL BREAK
SCROLL TO CONTINUE READING

ब्रोकरेज ने बीते एक हफ्ते में इन तीन शेयरों में अगले तीन महीने (Stocks to buy for short term)के लिए खरीद की सलाह दी है. पहला नाम Hindustan Aeronautics Limited का है. आज इस शेयर में 2.21 फीसदी की गिरावट है और यह 2625 रुपए के स्तर पर ट्रेड कर रहा है. 52 हफ्ते का उच्चतम स्तर 2722 रुपए और न्यूनतम स्तर 1181 रुपए है. ब्रोकरेज ने अगले तीन महीने के लिए इसका टारगेट 2990 रुपए का दिया है जो करीब 14 फीसदी ज्यादा है. 2640-2665 रुपए के दायरे में खरीद की सलाह है और 2480 रुपए का स्टॉपलॉस मेंटेन करना है.

JK Cement TGT

JK Cement में भी खरीद की सलाह दी गई है. वर्तमान में यह शेयर 2900 रुपए के स्तर पर है. 52 हफ्ते का उच्चतम स्तर 3660 रुपए और न्यूनतम स्तर 2003 रुपए है. इस स्टाक में बीते एक महीने में 15 फीसदी का उछाल आया है. 2835-2880 के दायरे में इस स्टॉक को खरीद की सलाह है. 3310 रुपए का टारगेट प्राइस रखा गया है जो 14 फीसदी ज्यादा है. 2605 रुपए का स्टॉपलॉस रखना है.

TCS टारगेट प्राइस

शॉर्ट टर्म के लिए टाटा कंसल्टेंसी सर्विसेज (Tata Consultancy Services) में भी खरीद की सलाह है. यह स्टॉक इस समय 3343 रुपए के स्तर पर है. 52 हफ्ते का उच्चतम स्तर 4043 रुपए और न्यूनतम स्तर 2926 रुपए है. एक महीने में इस स्टॉक में 6.3 फीसदी का उछाल आया है. 3290-3325 रुपए के दायरे में खरीद की सलाह है. टारगेट प्राइस 3660 रुपए का है जो करीब 10 फीसदी ज्यादा है. 3175 रुपए का स्टॉपलॉस मेंटेन करना है.

Zee Business लाइव टीवी

(डिस्‍क्‍लेमर: यहां स्‍टॉक्‍स में निवेश की सलाह ब्रोकरेज हाउस द्वारा दी गई है. ये जी बिजनेस के विचार नहीं हैं. निवेश से पहले अपने एडवाइजर से परामर्श कर लें.)