Large cap Stocks to Buy: शेयर बाजार में इन दिनों कमजोर ग्लोबल संकेतों के चलते जोरदार एक्शन है. सितंबर में अब तक बाजार की चाल पॉजिटिव दिशा में रही. इसमें चुनिंदा लार्ज कैप स्टॉक्स भी फोकस में रहे. मार्केट एक्सपर्ट ने इसी सेक्टर से 3 शेयरों में खरीदारी की राय दी है. ग्लोबल कैपिटल मार्केट्स के हिमांशु गुप्ता ने कहा कि HDFC Bank, Tata Motors और SBI में खरीदारी करें.  

HDFC Bank 

COMMERCIAL BREAK
SCROLL TO CONTINUE READING

हिमांशु गुप्ता ने कहा कि प्राइवेट बैंकिंग सेक्टर से HDFC Bank में खरीदारी की राय है. शेयर आज एनलिस्ट डे के बाद फोकस में रहने वाला है. Sashidhar Jagdishan को फिर से MD और CEO नियुक्त किया गया है, जिसे RBI से मंजूरी मिल गई है. शेयर पर इंट्राडे टारगेट 1650 रुपए का होगा, जबकि इसके लिए  1600 रुपए का स्टॉपलॉस रखें.  

Tata Motors

मार्केट एक्सपर्ट ने ऑटो सेक्टर के इस दिग्गज शेयर को पिक किया है. शेयर पर खरीदारी की राय के साथ 654 और 660 रुपए का अपसाइड टारगेट है. इसके लिए 627 रुपए का स्टॉपलॉस लगाने की राय है. बता दें कि कंपनी ने कमर्शियल व्हीकल्स की कीमतों में 3 फीसदी की बढ़ोतरी का ऐलान किया है. नई दरें 1 अक्टूबर से लागू होंगी.   

SBI

देश के सबसे बड़े सरकारी बैंक के शेयर पर मार्केट एक्सपर्ट ने खरीदारी की राय दी है. शेयर पर 615 और 622 रुपए का अपसाइड टारगेट दिया है. 

 

Zee Business Hindi Live TV यहां देखें

(डिस्‍क्‍लेमर: स्‍टॉक्‍स में निवेश की सलाह ब्रोकरेज हाउस/मार्केट एक्सपर्ट द्वारा दी गई है. ये जी बिजनेस के विचार नहीं हैं. निवेश से पहले अपने एडवाइजर से परामर्श कर लें.)