Stocks to buy: बढ़ती डिमांड से ऑटो सेक्टर में दिखेगा रिवाइवल, दमदार मुनाफे के लिए इन स्टॉक्स पर लगाएं दांव
Stocks to buy: ऑटो कंपनियों के दमदार आउटलुक को देखते हुए ग्लोबल ब्रोकरेज फर्म जेफरीज (Jefferies) ने ऑटो स्टॉक्स पर अपनी इन्वेस्टमेंट स्ट्रैटजी जारी की है. ब्रोकरेज का कहना है कि भारतीय ऑटो कंपनियों की डिमांड में शानदार रिकवरी आ रही है.
Stocks to buy: ऑटोमोबाइल कंपनियों के सितंबर महीने के सेल्स आंकड़े दमदार रहे हैं. अक्टूबर में फेस्टिव डिमांड जबरदस्त रहने की उम्मीद है. इसका मतलब कि ऑटो कंपनियों के लिए इस साल दीवाली शानदार रहने वाली है. सितंबर में मारुति सुजुकी सालाना सेल्स ग्रोथ 135 फीसदी और मंथली ग्रोथ 10 फीसदी रही है. वहीं, टाटा मोटर्स (44 फीसदी), हुंडई (38 फीसदी), होंडा कार्स (29 फीसदी) ने भी पिछले महीने अच्छी ग्रोथ दर्ज की. ऑटो कंपनियों के दमदार आउटलुक को देखते हुए ग्लोबल ब्रोकरेज फर्म जेफरीज (Jefferies) ने ऑटो स्टॉक्स पर अपनी इन्वेस्टमेंट स्ट्रैटजी जारी की है. ब्रोकरेज का कहना है कि दशक के सबसे बड़े स्लोडाउन से भारतीय ऑटो कंपनियां उबर रही हैं और डिमांड में शानदार रिकवरी आ रही है.
ऑटो सेक्टर पर क्या है Jefferies की राय
ग्लोबल ब्रोकरेज फर्म Jefferies का कहना है कि कोरोना महामारी के चलते ऑटो कंपनियों को तगड़ा झटका लगा था. कंपनियों दशक के भारी स्लोडाउन का सामाना कर रही थी. अब भारत में ऑटो डिमांड तेजी से रिकवर हो रही है. FY22-25 के दौरान पैसेंजर व्हीकल्स (PVs), टू-व्हीलर्स (2Ws) और ट्रकों (trucks) के लिए वॉल्यूम ग्रोथ 17-19 फीसदी CAGR रहने की उम्मीद है.
जेफरीज का कहना है कि मेटल की कीमतों में नरमी से मार्जिन्स बढ़ने की उम्मीद है. अर्निंग्स में डबल डिजिट की ग्रोथ आ सकती है. टू-व्हीलर्स ईवी सेगमेंट में आ रही दिक्कतों को लेकर कुछ चिंताएं हैं. जेफरीज ने अपने ऑटो स्टॉक पिक्स में TVS, मारुति सुजुकी (MSIL), आयशर मोटर्स और टाटा मोटर्स शामिल हैं. वहीं, जिन शेयरों को ब्रोकरेज ने अंडरपरफॉर्म की रेटिंग दी हैं, उनमें मदरसन सुमी, भारत फोर्जे और महिंद्रा एंड महिंद्रा हैं.
Jefferies की स्टॉक्स पर राय
Hero Moto Corp
रेटिंग: Buy from Hold
टारगेट: 3000
CMP: 2646
Maruti Suzuki
रेटिंग: Buy
टारगेट: 10250 से बढ़ाकर 11250
CMP: 8703
Eicher Motors
रेटिंग: Buy
टारगेट: 3700 से बढ़ाकर 4300
CMP: 3531
Bajaj Auto
रेटिंग: Buy
टारगेट: 4500 से घटाकर 4100
CMP: 3595
TVS Motor Co
रेटिंग: Buy
टारगेट: 1200 से बढ़ाकर 1350
CMP: 1075
Mahindra & Mahindra
रेटिंग: Underperform
टारगेट: 925 से बढ़ाकर 1090
CMP: 1257
Tata Motors
रेटिंग: Buy
टारगेट: 540
CMP: 414
Bharat Forge
रेटिंग: Underperform
टारगेट: 540 से बढ़ाकर 555
CMP: 764
(डिस्क्लेमर: यहां स्टॉक्स में निवेश की सलाह ब्रोकरेज हाउस द्वारा दी गई है. ये जी बिजनेस के विचार नहीं हैं. निवेश से पहले अपने एडवाइजर से परामर्श कर लें.)