बाजार में फार्मा शेयर कराएंगे कमाई? HSBC ने इन 8 शेयरों पर दी इन्वेस्टमेंट स्ट्रैटजी, किस भाव पर करनी है खरीदारी
Stocks to Buy: उतार-चढ़ाव बाजार के बीच ग्लोबल ब्रोकरेज फर्म HSBC ने फार्मा शेयरों पर अपनी इन्वेस्टमेंट स्ट्रैटजी जारी की है. ज्यादातर स्टॉक्स पर ब्रोकेरज बुलिश नजर आ रहा है और उनमें खरीदारी की सलाह दी है. साथ ही टारगेट प्राइस में भी बदलाव किया है.
Stocks to Buy: ग्लोबल मार्केट से मिले संकेतों से मंगलवार (11 अक्टूबर 2022) को भारतीय बाजार की कमजोर शुरुआत हुई. शुरुआती कारोबार में बैंक, ऑटो, एफएमसीजी, फार्मा शेयरों में कमजोरी नजर आ रही है. फार्मा सेक्टर की बात की जाए, तो इस साल अब तक निफ्टी सेक्टोरल इंडेक्स करीब 12 फीसदी की गिरावट है. वहीं, इस साल अब तक करीब इंडेक्स करीब 9 फीसदी कमजोर रहा है. उतार-चढ़ाव बाजार के बीच ग्लोबल ब्रोकरेज फर्म HSBC ने फार्मा शेयरों पर अपनी इन्वेस्टमेंट स्ट्रैटजी जारी की है. ज्यादातर स्टॉक्स पर ब्रोकेरज बुलिश नजर आ रहा है और उनमें खरीदारी की सलाह दी है. साथ ही टारगेट प्राइस में भी बदलाव किया है.
Sun Pharma
Sun Pharma पर HSBC ने खरीदारी की सलाह दी है. प्रति शेयर टारगेट प्राइस 1120 रुपये से बढ़ाकर 1150 रुपये कर दिया है. 10 अक्टूबर 2022 को शेयर का भाव 946 रुपये रहा.
Cipla
Cipla पर HSBC ने खरीदारी की सलाह दी है. प्रति शेयर टारगेट प्राइस 1180 रुपये से बढ़ाकर 1285 रुपये कर दिया है. 10 अक्टूबर 2022 को शेयर का भाव 1119 रुपये रहा.
Dr Reddy’s Labs
Dr Reddy’s Labs पर HSBC ने खरीदारी की सलाह दी है. प्रति शेयर टारगेट प्राइस 5140 रुपये से घटाकर 5030 रुपये कर दिया है. 10 अक्टूबर 2022 को शेयर का भाव 4380 रुपये रहा.
Lupin
Lupin पर HSBC ने होल्ड की सलाह दी है. प्रति शेयर टारगेट प्राइस 685 रुपये से बढ़ाकर 715 रुपये कर दिया है. 10 अक्टूबर 2022 को शेयर का भाव 707 रुपये रहा.
IPCA Laboratories
IPCA Laboratories पर HSBC ने होल्ड की सलाह दी है. प्रति शेयर टारगेट प्राइस 985 रुपये से बढ़ाकर 1035 रुपये कर दिया है. 10 अक्टूबर 2022 को शेयर का भाव 912 रुपये रहा.
Torrent Pharma
Torrent Pharma पर HSBC ने होल्ड की सलाह दी है. प्रति शेयर टारगेट प्राइस 1560 रुपये से बढ़ाकर 1640 रुपये कर दिया है. 10 अक्टूबर 2022 को शेयर का भाव 1594 रुपये रहा.
Alembic Pharmaceuticals
Alembic Pharmaceuticals पर HSBC ने होल्ड की सलाह दी है. प्रति शेयर टारगेट प्राइस 755 रुपये से घटाकर 695 रुपये कर दिया है. 10 अक्टूबर 2022 को शेयर का भाव 611 रुपये रहा.
Max Healthcare Institute
Max Healthcare Institute पर HSBC ने खरीदारी की सलाह दी है. प्रति शेयर टारगेट प्राइस 425 रुपये से बढ़ाकर 465 रुपये कर दिया है. 10 अक्टूबर 2022 को शेयर का भाव 411 रुपये रहा.
(डिस्क्लेमर: यहां स्टॉक्स में निवेश की सलाह ब्रोकरेज हाउस द्वारा दी गई है. ये जी बिजनेस के विचार नहीं हैं. निवेश से पहले अपने एडवाइजर से परामर्श कर लें.)