Aditya Birla Group Stock Hindalco Industries: ग्‍लोबल सेंटीमेंट के चलते घरेलू शेयर बाजारों में उतार-चढ़ाव बना हुआ है. RBI के  पॉलिसी एलान के बाद शुक्रवार को घरेलू बाजारों में निचले स्‍तरों से तेज रिकवरी देखने को मिली. सेंसेक्‍स 1000 अंक से ज्‍यादा उछल गया. मार्केट में उठापटक के बीच कुछ स्‍टॉक कॉरपोरेट डेवलपमेंट के दम पर निवेश के नजरिए से आकर्षक नजर आ रहे हैं. ऐसा ही एक शेयर आदित्‍य बिड़ला ग्रुप का हिंडाल्‍को इंडस्‍ट्रीज (Hindalco Industries Ltd) है. ग्‍लोबल ब्रोकरेज फर्म CLSA ने एल्‍युमीनियम एंड कॉपर मैन्‍युफैक्‍चरिंग कंपनी हिडाल्‍को के शेयर पर खरीदारी की सलाह दी है. पिछले कुछ महीनों में स्‍टॉक में अच्‍छा खासा करेक्‍शन देखने को मिला है. 52 हफ्ते के रिकॉर्ड हाई से यह शेयर 42 फीसदी डिस्‍काउंट पर ट्रेड कर रहा है. हिंडाल्‍को इंडस्‍ट्रीज आदित्‍य बिड़ला ग्रुप की सब्सिडियरी है.

हिंडाल्‍को पर क्‍या है CLSA की राय 

COMMERCIAL BREAK
SCROLL TO CONTINUE READING

ग्‍लोबल ब्रोकरेज फर्म CLSA का कहना है कि एल्‍युमीनियम कीमतों में उतार-चढ़ाव और नेयवेली की प्रॉफिटेबिलिटी पर चिंताओं के चलते स्‍टॉक में अच्‍छा खासा करेक्‍शन आ चुका है. इसके चलते इस साल अब तक शेयर में 18 फीसदी से ज्‍यादा का करेक्‍शन है. मेटल की कीमतों में आगे तेजी का अनुमान है. दूसरी तिमाही (Q2FY23) में अर्निंग्‍स कमजोर रहने का अनुमान है लेकिन आउटलुक बेहतर नजर आ रहा है. डाउनस्ट्रीम डिमांड और कम स्क्रैप को लेकर एक चिंता है. हिंडाल्‍को के शेयर में शुक्रवार के सेशन में 5 फीसदी से ज्‍यादा का देखने को मिला.

Hindalco: ₹525 टारगेट प्राइस 

बेहतर आउटलुक को देखते हुए CLSA ने हिंडाल्‍को पर खरीदारी (Buy on Hindalco) की राय बरकरार रखी है. साथ ही प्रति शेयर टारगेट प्राइस 525 रुपये रखा है. 29 सितंबर 2022 को स्‍टॉक का भाव 371 रुपये पर बंद हुआ था. इस भाव से आगे स्‍टॉक में करीब 42 फीसदी का तगड़ा उछाल देखने को मिल सकता है. हाल के कुछ महीनों में स्‍टॉक में अच्‍छा खासा करेक्‍शन आ चुका है. इस साल अब तक शेयर 18 फीसदी से ज्‍यादा कमजोर हुआ है. वहीं, बीते 6 महीने में शेयर करीब 31 फीसदी टूट चुका है. हिंडाल्‍को ने 29 मार्च 2022 को 636 रुपये पर 52 हफ्ते का हाई बनाया था. इस लेवल से स्‍टॉक करीब 42 फीसदी डिस्‍काउंट पर ट्रेड कर रहा है. 

 

(डिस्‍क्‍लेमर: यहां स्‍टॉक्‍स में निवेश की सलाह ब्रोकरेज हाउस द्वारा दी गई है. ये जी बिजनेस के विचार नहीं हैं. निवेश से पहले अपने एडवाइजर से परामर्श कर लें.)