Stocks to Buy: 2023 में रीयल एस्‍टेट सेक्‍टर में कुछ ऐसे स्‍टॉक्‍स हैं, जो निवेशकों को आगे अच्‍छा मुनाफा कराने का दम रखते हैं. ग्‍लोबल ब्रोकरेज फर्म CLSA ने रीयल एस्‍टेट के लिए 2023 का आउटलुक जारी किया है. ब्रोकरेज का कहना है कि मीडियम टू लॉन्‍ग टर्म में हाउसिंग सेल्‍स में अच्‍छी ग्रोथ देखने को मिल सकती है. ब्रोकरेज ने अपनी रिपोर्ट में सलेक्‍टेड रियल्‍टी स्‍टॉक्‍स पर निवेश स्‍ट्रैटजी जारी की है. इनमें ज्‍यादातर शेयरों में मौजूदा भाव पर निवेश की सलाह है. CLSA ने अपनी टॉप पिक्‍स में DLF, Prestige, Embassy REIT और Phoenix Mills को शामिल हैं. 

CLSA की रीयल एस्‍टेट पर राय 

COMMERCIAL BREAK
SCROLL TO CONTINUE READING

ग्‍लोबल ब्रोकरेज CLSA ने रीयल एस्‍टेट के 2023 आउटलुक में कहा है कि हाउसिंग सेल्‍स ग्रोथ 10 फीसदी के आसपास देखने को मिल सकती है. जबकि ऑफिस स्‍पेस की डिमांड फ्लैट (YoY) बनी रह सकती है. ब्रोकरेज का कहना है कि मीडियम टू लॉन्‍ग टर्म में हाउसिंग अपासाइकिल को लेकर ट्रेंड पॉजिटिव बना हुआ है. ब्रोकरेज का कहना है कि दफ्तरों में फिजिकल अटेंडेंस प्री-कोविड लेवल पर एकबार पहुंचने के बाद ऑफिस स्‍पेस की डिमांड में तेजी देखने को मिल सकती है. 

पिछले साल कीमतों में बढ़ोतरी और ब्‍याज दरें बढ़ने के बावजूद प्रॉपर्टी खासकर हाउसिंग सेल्‍स में अच्‍छा-खासा उछाल देखने को मिला. रीयल एस्‍टेट कंसल्टिंग फर्म एनारॉक की रिपोर्ट बताती है कि पिछले साल टॉप 7 शहरों में 2014 के बाद रिकॉर्ड सेल्‍स हुई है. सालाना आधार यानी 2021 के मुकाबले 2022 यह सेल्‍स 54 फीसदी बढ़ी है. 

इन स्‍टॉक्‍स में बनेगा पैसा 

Godrej Properties

रेटिंग: अंडरपरफॉर्म से आउटपरफॉर्म 

टारगेट: 1523 से घटाकर 1417 

CMP: 1224

अनुमानित अपसाइड: 16 फीसदी 

Oberoi realty

रेटिंग: आउटपरफॉर्म 

टारगेट: 925 

CMP: 850

अनुमानित अपसाइड: 9 फीसदी 

Phoenix Mills

रेटिंग: आउटपरफॉर्म से अपग्रेड कर खरीदारी 

टारगेट: 1688 से बढ़ाकर 1711 

CMP: 1430

अनुमानित अपसाइड: 20 फीसदी 

Sunteck Realty

रेटिंग: खरीदारी 

टारगेट: 580 से घटाकर 502 

CMP: 356

अनुमानित अपसाइड: 41 फीसदी  

 

Sobha

रेटिंग: खरीदारी 

टारगेट: 850 

CMP: 589

अनुमानित अपसाइड: 44 फीसदी  

Macrotech Developers

रेटिंग: अंडरपरफॉर्म 

टारगेट: 1061 

CMP: 1035

 

(नोट: CMP 11 जनवरी 2023)

(डिस्‍क्‍लेमर: यहां स्‍टॉक्‍स में निवेश की सलाह ब्रोकरेज हाउस द्वारा दी गई है. ये जी बिजनेस के विचार नहीं हैं. निवेश से पहले अपने एडवाइजर से परामर्श कर लें.) 

Zee Business Hindi Live TV यहां देखें