Stocks to buy: सीमेंट शेयरों में कहां बनेगा पैसा? CITI ने इन 2 स्टॉक्स को बताया Top Picks
Stocks to buy: ग्लोबल ब्रोकरेज फर्म सिटी (CITI) ने सीमेंट सेक्टर पर अपनी इन्वेस्टमेंट स्ट्रैटजी जारी की है. जिसमें उन्होंने ACC और Ambuja सीमेंट को टॉप पिक्स बताया है.
Stocks to buy: ग्लोबल मार्केट से मिले पॉजिटिव संकेतों से शुक्रवार (14 अक्टूबर 2022) को घरेलू शेयर बाजार की दमदार शुरुआत हुई. चौतरफा खरीदारी से बाजार को बूस्ट मिला है. बैंक, ऑटो, IT, मेटल समेत सभी सेक्टर्स में जबरदस्त लिवाली है. बाजार की इस तेजी से सीमेंट कंपनियों के शेयरों में भी तेजी देखने को मिली है. ज्यादातर सीमेंट कंपनियों के शेयर हरे निशान में हैं. ग्लोबल ब्रोकरेज फर्म सिटी (CITI) ने सीमेंट सेक्टर पर अपनी इन्वेस्टमेंट स्ट्रैटजी जारी की है. जिसमें उन्होंने ACC और Ambuja सीमेंट को टॉप पिक्स बताया है.
सीमेंट सेक्टर पर क्या है CITI की राय
सीमेंट सेक्टर पर ग्लोबल ब्रोकरेज हाउस CITI का कहना है कि सीमेंट की कीमत कम रहने की संभावना है. कंसॉलिडेशन के लिए काफी अवसर हैं, लेकिन कीमतों पर इसका खास असर नहीं दिखाई दे सकता है. सिटी ने अपनी इन्वेस्टमेंट स्ट्रैटजी में ACC और अंबुजा सीमेंट को टॉप पिक्स बताया है. ब्रोकरेज ने ACC, ULTC, Grasim और Nuvoco में खरीदारी की सलाह दी है. वहीं, श्री सीमेंट और रैमको सीमेंट में बिकवाली की बरकरार रखी है.
किस स्टॉक में कैसे बनाएं स्ट्रैटजी
Grasim Industries
ग्लोबल ब्रोकरेज Citi ने Grasim Industries पर Buy की रेटिंग दी है. प्रति शेयर टारगेट प्राइस 1700 से बढ़ाकर 1950 रुपये कर दिया है. 13 अक्टूबर 2022 को स्टॉक का भाव 1680 रुपये पर बंद हुआ था.
Ultratech Cement
ग्लोबल ब्रोकरेज Citi ने Ultratech Cement पर Buy की रेटिंग दी है. प्रति शेयर टारगेट प्राइस 7100 से बढ़ाकर 7200 रुपये कर दिया है. 13 अक्टूबर 2022 को स्टॉक का भाव 6182 रुपये पर बंद हुआ था.
Shree Cement
ग्लोबल ब्रोकरेज Citi ने Shree Cement पर Sell की रेटिंग दी है. प्रति शेयर टारगेट प्राइस 19250 से बढ़ाकर 19500 रुपये कर दिया है. 13 अक्टूबर 2022 को स्टॉक का भाव 21076 रुपये पर बंद हुआ था.
ACC
ग्लोबल ब्रोकरेज Citi ने ACC पर Buy की रेटिंग दी है. प्रति शेयर टारगेट प्राइस 2460 से बढ़ाकर 2900 रुपये कर दिया है. 13 अक्टूबर 2022 को स्टॉक का भाव 2254 रुपये पर बंद हुआ था.
Ambuja Cements
ग्लोबल ब्रोकरेज Citi ने Ambuja Cements पर रेटिंग Sell से बढ़ाकर Buy की है. प्रति शेयर टारगेट प्राइस 340 से बढ़ाकर 610 रुपये कर दिया है. 13 अक्टूबर 2022 को स्टॉक का भाव 497 रुपये पर बंद हुआ था.
Ramco Cements
ग्लोबल ब्रोकरेज Citi ने Ramco Cements पर Sell की रेटिंग दी है. प्रति शेयर टारगेट प्राइस 575 से बढ़ाकर 635 रुपये कर दिया है. 13 अक्टूबर 2022 को स्टॉक का भाव 702 रुपये पर बंद हुआ था.
JK Cement
ग्लोबल ब्रोकरेज Citi ने JK Cement पर रेटिंग Neutral से घटाकर Sell की रेटिंग दी है. प्रति शेयर टारगेट प्राइस 2650 से घटाकर 2400 रुपये कर दिया है. 13 अक्टूबर 2022 को स्टॉक का भाव 2508 रुपये पर बंद हुआ था.
(डिस्क्लेमर: यहां स्टॉक्स में निवेश की सलाह ब्रोकरेज हाउस द्वारा दी गई है. ये जी बिजनेस के विचार नहीं हैं. निवेश से पहले अपने एडवाइजर से परामर्श कर लें.)