स्टॉक ब्रोकिंग कंपनियां सितंबर तिमाही में दमदार नतीजे पेश कर रही हैं. 31 अक्टूबर को जियोजित फाइनेंशियल का रिजल्ट आएगा. उससे पहले हफ्ते के आखिरी कारोबारी सत्र में यह शेयर करीब 10 फीसदी चढ़ गया. इस समय यह शेयर 59 रुपए (Geojit Financial Services Share Price) के स्तर पर है.  माना जा रहा है कि Q2 में इस कंपनी का रिजल्ट भी दमदार होगा. 31 अक्टूबर को कंपनी सितंबर तिमाही के लिए रिजल्ट का ऐलान करेगी.

Geojit Financial Services का रिजल्ट कैसा रह सकता है

COMMERCIAL BREAK
SCROLL TO CONTINUE READING

ऐनालिस्ट का मानना है कि Q2 में जियोजित फाइनेंशियल सर्विसेज दमदार रिजल्ट (Geojit Financial Services Q2 Resulst) पेश कर सकती है. ICICI सिक्योरिटीज और एंजल वन के नतीजे बंपर रहे हैं. रेवेन्यू में 41 फीसदी का ग्रोथ संभव है और यह 158 करोड़ रुपए रह सकता है. ऑपरेशनल प्रॉफिट  50 फीसदी उछाल के साथ 60 करोड़ रुपए रह सकता है. मार्जिन सालाना आधार पर 35.7 फीसदी से बढ़कर 38 फीसदी रह सकता है. प्रॉफिट 43 फीसदी के उछाल के साथ 23 करोड़ के मुकाबले 33 करोड़ रुपए रह सकता है.

3 दिनों में करीब 12% उछला स्टॉक

ऐनालिस्ट का मानना है कि जियोजित फाइनेंशियल सर्विसेज ब्रोकरेज बिजनेस के अलावा म्यूचुअल फंड कारोबार में हेल्दी ग्रोथ रिपोर्ट कर सकती है. शायद इसी उम्मीद में यह शेयर शुक्रवार को 9.2 फीसदी उछाल के साथ 58.70 रुपए पर बंद हुआ. कारोबार के दौरान यह 59.70 रुपए तक पहुंचा था. बता दें कि तीन कारोबारी सत्रों से लगातार इस स्टॉक में तेजी है. इस तेजी में यह शेयर 52.9 रुपए से बढ़कर 59 रुपए तक पहुंचा है. यह करीब 12 फीसदी की तेजी है.

Geojit Financial Services Share Price Target

एक्सपर्ट का मानना है कि इस स्टॉक के लिए 60 रुपए के स्तर पर एक अवरोध है. ऐसे में अगर यह स्तर टूटता है तो यह तेजी 70-72 रुपए तक पहुंच सकता है. वर्तमान स्तर से यह 20% तक ज्यादा है. 55 रुपए का स्टॉपलॉस है. जिन निवेशकों का पहले से पोजिशन बना है वे 60 रुपए के ऊपर मूवमेंट का इंतजार करें. अगर यह स्तर टूटता है तो शॉर्ट टर्म टारगेट अचीव हो सकता है.

Geojit Financial Services Share Price History

क्लोजिंग आधार पर Geojit Financial Services के शेयर ने एक हफ्ते में 3.35 फीसदी, एक महीने में 9.3 फीसदी, तीन महीने में करीब 25 फीसदी, इस साल अब तक 24 फीसदी और एक साल में 20 फीसदी का रिटर्न दिया है.

(डिस्‍क्‍लेमर: यहां स्‍टॉक्‍स में निवेश की सलाह ब्रोकरेज हाउस/एक्सपर्ट द्वारा दी गई है. ये जी बिजनेस के विचार नहीं हैं. निवेश से पहले अपने एडवाइजर से परामर्श कर लें.)