Stocks to BUY: शेयर बाजार में इस समय जबरदस्त हलचल है. निफ्टी 25000 की रेंज में कारोबार कर रहा है. 25000 का स्तर मेक एंड ब्रेक वाला है. बाजार का ट्रेंड और सेंटिमेंट इस समय थोड़ा कमजोर है. इस कमजोर बाजार में ट्रेडर्स को पोजिशन हल्का रखना चाहिए. जी बिजनेस के 4 दिग्गज एक्सपर्ट्स ने पिक ऑफ द वीक के तौर पर कुछ शानदार स्टॉक्स का चयन किया है. इन स्टॉक्स पर ट्रेडर्स फोकस कर सकते हैं. एक्सपर्ट से जानिए इनके नाम, टारगेट और स्टॉपलॉस क्या होंगे.

Macrotech Developers Share Price Target 

COMMERCIAL BREAK
SCROLL TO CONTINUE READING

मार्केट एक्सपर्ट सुनील बंसल ने पिक ऑफ द वीक के तहत Macrotech Developers को चुना है. 1147 रुपए का स्टॉपलॉस रखना है और 1214 रुपए का टारगेट दिया गया है.  इस समय यह शेयर 1170 रुपए की रेंज में कारोबार कर रहा है. Q2 बिजनेस अपडेट्स शानदार रहा है. कंपनी ने रिकॉर्ड प्री-सेल्स रिपोर्ट की है.

Sun Pharma Share Price Target

कुणाल सरावगी ने फार्मा सेक्टर की कंपनी Sun Pharma के शेयर में खरीद की सलाह दी है. 1901 रुपए के स्टॉपलॉस के साथ 1950 रुपए का पहला टारगेट और 1975 रुपए का दूसरा टारगेट है. यह शेयर 1905 रुपए की रेंज में कारोबार कर रहा है. 52 वीक्स हाई 1960 रुपए का है जो इसका ऑल टाइम हाई भी है. पिछले हफ्ते शेयर में सवा फीसदी की गिरावट दर्ज की गई.

RPG Life Share Price Target

संदीप जैन ने पिक ऑफ द वीक के तौर पर इन्फोसिस को चुना है. 1990 रुपए का पहला और 2030 रुपए का दूसरा टारगेट है. 1890  रुपए का स्टॉपलॉस रखना है. टेक्निकल पिक के तौर पर फार्मा सेक्टर के स्टॉक Eris Lifesciences को चुना है. यह शेयर 1360 रुपए की रेंज में कारोबार कर रहा है. 1450 और 1470 रुपए का टारगेट दिया गया है. 1310 रुपए का स्टॉपलॉस रखना है. RPG Life के लिए 2550 रुपए के स्टॉपलॉस के साथ 2690 रुपए का पहला और 2730 रुपए का दूसरा टारगेट है.

Ola Electric Share Price Target

मेहुल कोठारी ने पिक ऑफ  द वीक के तौर पर Ola Electric को चुना है. 101 रुपए के ऊपर खरीदने की सलाह है. 95 रुपए के स्टॉपलॉस के साथ 111 रुपए का टारगेट दिया गया है. यह शेयर 4 फीसदी की गिरावट के साथ 95 रुपए की रेंज में कारोबार कर रहा है.

(डिस्‍क्‍लेमर: यहां स्‍टॉक्‍स में निवेश की सलाह ब्रोकरेज हाउस/एक्सपर्ट द्वारा दी गई है. ये जी बिजनेस के विचार नहीं हैं. निवेश से पहले अपने एडवाइजर से परामर्श कर लें.)