शुक्रवार को इन 2 Smallcap का आएगा रिजल्ट; एक्सपर्ट ने कहा खरीद लो, बनेगा तगड़ा पैसा
Stocks to BUY: शुक्रवार यानी 9 फरवरी को दो कंपनी का रिजल्ट आने वाला है. एक्सपर्ट ने उससे पहले शॉर्ट टर्म के लिए खरीदारी की सलाह दी है. जानिए टारगेट और स्टॉपलॉस डीटेल क्या है.
Stocks to BUY: शेयर बाजार गिरावट के साथ बंद हुआ. इंट्राडे में निफ्टी स्मॉलकैप इंडेक्स ने न्यू ऑल टाइम हाई बनाया, लेकिन आखिरकार गिरावट के साथ बंद हुआ. इस गिरावट के बाजार में एक्सपर्ट ने शॉर्ट टर्म निवेशकों के लिए दो दमदार Smallcap Stocks को चुना है. पहला स्टॉक Pitti Engineering और दूसरा Datamatics है. आइए इन दोनों स्टॉक्स के लिए टारगेट और स्टॉपलॉस समेत पूरी डीटेल जानते हैं.
Pitti Engineering Share Price Target
Pitti Engineering का शेयर पौने दो फीसदी की तेजी के साथ 675 रुपए पर बंद हुआ. 660 रुपए का स्टॉपलॉस और 700 रुपए का टारगेट दिया गया है. इस हफ्ते में अब तक शेयर में 4.7 फीसदी की तेजी है. यह रेलवे, पावर और एनर्जी सेक्टर के लिए प्रॉक्सी प्ले है. कंपनी को वंदे भारत ट्रेन, विंड टरबाइन में कई तरह के कंपोनेंट बनाने के ऑर्डर मिले हुए हैं. 9 फरवरी को कंपनी दिसंबर तिमाही का रिजल्ट जारी करेगी जो मजबूत रहने की उम्मीद है.
⚡️📊 सदाबहार सेठी साब...
— Zee Business (@ZeeBusiness) February 8, 2024
जानिए विकास सेठी ने आज कैश मार्केट में Datamatics और Pitti Engineering को क्यों चुना आपके मुनाफे के लिए?@AnilSinghvi_ @vikassethi_SF #AnilSinghvi #StockMarket pic.twitter.com/ltCCvCcrOn
Datamatics Share Price Target
Datamatics का शेयर डेढ़ फीसदी की तेजी के साथ 715 रुपए के स्तर पर बंद हुआ. इस हफ्ते में अब तक शेयर में साढ़े फांच फीसदी की तेजी दर्ज की गई है. 740 रुपए का शॉर्ट टर्म टारगेट और 685 रुपए का स्टॉपलॉस दिया गया है. यह कंपनी रोबोटिक्स और AI की मदद से डेटा मैनेजमेंट का काम करती है. 6 से अधिक देशों में इसका प्रजेंस है. कंपनी BPO सेगमेंट में भी काम करती है. 9 फरवरी को इसका भी दिसंबर तिमाही का रिजल्ट आने वाला है.
TRENDING NOW
भारी गिरावट में बेच दें ये 2 शेयर और 4 शेयर कर लें पोर्टफोलियो में शामिल! एक्सपर्ट ने बताई कमाई की स्ट्रैटेजी
EMI का बोझ से मिलेगा मिडिल क्लास को छुटकारा? वित्त मंत्री के बयान से मिला Repo Rate घटने का इशारा, रियल एस्टेट सेक्टर भी खुश
मजबूती तो छोड़ो ये कार किसी लिहाज से भी नहीं है Safe! बड़ों से लेकर बच्चे तक नहीं है सुरक्षित, मिली 0 रेटिंग
इंट्राडे में तुरंत खरीद लें ये स्टॉक्स! कमाई के लिए एक्सपर्ट ने चुने बढ़िया और दमदार शेयर, जानें टारगेट और Stop Loss
Adani Group की रेटिंग पर Moody's का बड़ा बयान; US कोर्ट के फैसले के बाद पड़ेगा निगेटिव असर, क्या करें निवेशक?
(डिस्क्लेमर: यहां स्टॉक्स में निवेश की सलाह ब्रोकरेज हाउस द्वारा दी गई है. ये जी बिजनेस के विचार नहीं हैं. निवेश से पहले अपने एडवाइजर से परामर्श कर लें.)
10:01 PM IST