वोलाटाइल मार्केट में कहां बनेगा पैसा? एक्सपर्ट ने शॉर्ट टर्म के लिए चुनें ये 2 स्टॉक, जानें टारगेट और स्टॉपलॉस
वोलाटाइल बाजार में एक्सपर्ट ने शॉर्ट टर्म निवेशकों के लिए KFin Technologies और Sonata Software को चुना है. दोनों शेयरों में आज 3 फीसदी की तेजी है. जानिए एक्सपर्ट ने अगला टागगेट और स्टॉपलॉस क्या दिया है.
रिजर्व बैंक मॉनिटरी पॉलिसी कमिटी ने FY2024 के लिए खुदरा महंगाई के अनुमान को 5.1 फीसदी से बढ़ाकर 5.4 फीसदी कर दिया है. बाजार के सेंटिमेंट पर इसका नकारात्मक असर दिखा और सेंसेक्स में 300 अंकों से अधिक गिरावट है. निफ्टी 19550 के नीचे आ गया है. बाजार में पिछले कुछ समय से काफी उठा-पटक देखने को मिल रहा है. इस वोलाटिलिटी के माहौल में सेठी फिनमार्ट के विकास सेठी ने कैश मार्केट के 2 शेयरों को शॉर्ट टर्म (Short Term Investors) के लिहाज से चुना है. आइए इनके लिए टारगेट प्राइस और स्टॉपलॉस को जानते हैं.
KFin Technologies
एक्सपर्ट की पहली पसंद के-फिन टेक्नोलॉजी है. इस शेयर में 3 फीसदी से अधिक तेजी है और यह 389 रुपए (KFin Technologies share price) के स्तर पर कारोबार कर रहा है. 52 वीक का हाई 404 रुपए और लो 272 रुपए है. इसके लिए शॉर्ट टर्म टारगेट 405 रुपए और स्टॉपलॉस 370 रुपए का रखना है. यह लीडिंग टेक आधारित फाइनेंशियल सर्विस देने वाली कंपनी है. यह असेट मैनेजमेंट कंपनियों और IPO लाने वाली छोटी कंपनियों को कई तरह का सपोर्ट देती है. यह कंपनी 300 से अधिक फंड्स को सर्विस दे रही है.
KFin Technologies Fundamentals
फंडामेंटल्स मजबूत हैं. ऑपरेटिंग प्रॉफिट मार्जिन 39 फीसदी और नेट प्रॉफिट मार्जिन 28 फीसदी का है. इसका कारोबार भारत के बाहर भी फैला हुआ है. FII DII भी इस स्टॉक पर बुलिश हैं और करीब 31 फीसदी की हिस्सेदारी रखते हैं.
Sonata Software
एक्सपर्ट की दूसरी पसंद मिडकैप आईटी कंपनी सोनाटा सॉफ्टवेयर है. यह शेयर 3 फीसदी उछाल के साथ 1066 रुपए (Sonata Software share price) के स्तर पर कारोबार कर रहा है. 52 वीक का हाई 1095 रुपए और लो 487 रुपए है. एक्सपर्ट ने शॉर्ट टर्म के लिए इसका टारगेट 1090 रुपए और 1040 रुपए का स्टॉपलॉस दिया है. कंपनी का कारोबार डेटा ऐनालिटिक्स और क्लाउड ट्रांसफॉर्मेशन से संबंधित है. उदाहरण के तौर पर ट्रैवल इंडस्ट्री के लिए इसके प्लैटफॉर्म का नाम Razorpay है. मुख्य रूप से यह रीटेल, मैन्युफैक्चरिंग और ट्रैवल सेक्टर को कवर करती है. कंपनी का फंडामेंटल मजबूत है. जून तिमाही का प्रदर्शन शानदार रहा है. रिटर्न ऑन इक्विटी 34 फीसदी के करीब है. डेट इक्विटी रेशियो हेल्दी है. FII, DII ने भी करीब 28 फीसदी का निवेश किया है.
(डिस्क्लेमर: यहां स्टॉक्स में निवेश की सलाह ब्रोकरेज हाउस/एक्सपर्ट द्वारा दी गई है. ये जी बिजनेस के विचार नहीं हैं. निवेश से पहले अपने एडवाइजर से परामर्श कर लें.)
Zee Business Hindi Live TV यहां देखें