Stocks to BUY: बाजार खुलने पर इन 2 स्टॉक्स पर रखें नजर, एक्सपर्ट ने शॉर्ट टर्म के लिए दिया यह टारगेट
Stocks to BUY for Short term: बाजार में 6 दिनों से तेजी जारी है. ऐसे में निवेशक थोड़ा अलर्ट रहें. एक्सपर्ट ने शॉर्ट टर्म के लिए JTEKT India और Stove Kraft को चुना. जानें टारगेट और स्टॉपलॉस.
Stocks to BUY for Short term: शेयर बाजार में बुल रन जारी है. छह कारोबारी सत्रों से बाजार तेजी के साथ बंद हो रहा है. बीते हफ्ते विदेशी निवेशकों से सपोर्ट नहीं मिला. नेट आधार पर FII ने 5821 करोड़ रुपए की बिकवाली की. इसके बावजूद सेंसेक्स में 1.9 फीसदी और निफ्टी में 2 फीसदी की तेजी रही. मिडकैप और स्मॉलकैप इंडेक्स ऑल टाइम का रिकॉर्ड पर रिकॉर्ड बना रहे हैं. इस तेजी के बाजार में एक्सपर्ट ने शॉर्ट टर्म निवेशकों के लिए दो स्टॉक को चुना.
JTEKT India Share Price Target
सेठी फिनमार्ट के विकास सेठी ने ऑटो एंशिलियरी कंपनी JTEKT India को शॉर्ट टर्म निवेशकों के लिए चुना. बीते हफ्ते यह शेयर 148 रुपए पर बंद हुआ और साप्ताहिक आधार पर 9.7 फीसदी की तेजी रही. शॉर्ट टर्म टारगेट 160 रुपए और स्टॉपलॉस 138 रुपए का दिया गया है. टाटा मोटर्स, टोयोटा, महिंद्रा जैसी दिग्गज ऑटो कंपनियां इसकी क्लाइंट हैं. फंडामेंटल मजबूत है. कैपेक्स का फायदा आने वाले दिनों में मिलेगा. कर्ज ना के बराबर है.
Stove Kraft Share Price Target
शॉर्ट टर्म के लिए एक्सपर्ट की दूसरी पसंद Stove Kraft लिमिटेड है. बीते हफ्ते यह शेयर 5.7 फीसदी उछाल के साथ 555 रुपए के स्तर पर बंद हुआ. एक्सपर्ट ने 585 रुपए का टारगेट और 550 रुपए का स्टॉपलॉस दिया है. किचन अप्लायंस बनाने वाली देश की लीडिंग कंपनी है. कंपनी का प्रजेंस पैन इंडिया है. 79000 रीटेल आउटलेट और 700 से अधि डिस्ट्रीब्यूटर हैं. जून तिमाही में कंपनी ने 25 रीटेल आउटलेट खोले हैं जो कंपनी के हैं और इसकी कुल संख्या 77 हो गई है.
(डिस्क्लेमर: यहां स्टॉक्स में निवेश की सलाह ब्रोकरेज हाउस/एक्सपर्ट द्वारा दी गई है. ये जी बिजनेस के विचार नहीं हैं. निवेश से पहले अपने एडवाइजर से परामर्श कर लें.)