शॉर्ट टर्म के निवेशक हो जाएं तैयार, इन 2 Stocks में आने वाली है तेजी; शुक्रवार को रखें नजर
Stocks to BUY: शॉर्ट टर्म निवेशकों के लिए एक्सपर्ट ने India Nippon Electricals और Dwarikesh Sugar में खरीद की सलाह दी है. जानिए टारगेट और स्टॉपलॉस क्या है.
Stocks to BUY: शेयर बाजार में वोलाटिलिटी बढ़ रही है और निश्चित दिशा का अभाव है. सेंसेक्स 80 हजार के नीचे 79897 पर बंद हुआ. इस मूड-माहौल में सेठी फिनमार्ट के विकास सेठी ने कैश मार्केट में India Nippon Electricals और Dwarikesh Sugar को शॉर्ट टर्म निवेशकों के लिए चुना है. हफ्ते के आखिरी कारोबारी सत्र में इन दो स्टॉक्स पर नजर रखी जा सकती है.
India Nippon Electricals Share Price Target
एक्सपर्ट की पहली पसंद ऑटो कंपोनेंट बनाने वाली कंपनी India Nippon Electricals है. यह शेयर पौने पांच फीसदी की तेजी के साथ 821 रुपए के स्तर पर बंद हुआ. 785 रुपए के स्टॉपलॉस के साथ 860 रुपए का टारगेट दिया गया है. मुख्य रूप से यह 2 व्हीलर सेगमेंट में काम करती है. मार्च तिमाही का रिजल्ट दमदार था. सेक्टर का आउटलुक पॉजिटिव है. पिछले एक हफ्ते में शेयर में 1 फीसदी, दो हफ्ते में 2.5 फीसदी और एक महीने में 19 फीसदी का रिटर्न दिया है.
Dwarikesh Sugar Share Price Target
एक्सपर्ट की दूसरी पसंद Dwarikesh Sugar है. यह शेयर साढ़े चार फीसदी की तेजी के साथ 78 रुपए पर बंद हुआ. 73 रुपए के स्टॉपलॉस के साथ 82 रुपए का टारगेट दिया गया है. इस स्टॉक का 52 वीक हाई 110 रुपए और लो 62 रुपए है. पिछले कुछ समय से एग्री रिलेटेड स्टॉक्स में एक्शन है. शुगर सेक्टर को भी कुछ पॉजिटिव ट्रिगर की उम्मीद है. पिछले एक हफ्ते में शेयर में 3.4 फीसदी, दो हफ्ते में 6.5 फीसदी और एक महीने में करीब 5 फीसदी का उछाल आया है.
(डिस्क्लेमर: यहां स्टॉक्स में निवेश की सलाह ब्रोकरेज हाउस/एक्सपर्ट द्वारा दी गई है. ये जी बिजनेस के विचार नहीं हैं. निवेश से पहले अपने एडवाइजर से परामर्श कर लें.)